रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद :- जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के फलस्वरूप दो प्रेशर आईईडी बरामद किया गया हैं जबकि सुरक्षा बलों की भनक पाकर नक्सली फरार हो गए। यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया के पास चकरबंधा के जंगली क्षेत्रों में की गईं जिसमें सीआरपीएफ एवं मदनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो प्रेसर आईईडी बरामद किया गया। पुलिस और सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सलियों के मनोबल को गिराने में सफल रही है।
मदनपुर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जंगल से दो प्रेसर आईईडी बरामद किया गया जिसे यथा स्थान पर विनिष्ट कर दिया गया। लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा। यह इलाका नक्सलियों के लिए हमेशा एक प्रमुख केंद्र रहा है। इस इलाके से नक्सली गतिविधियां संचालित होती थी।