बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत गली के आवारा कुत्तों का आतंक का बदस्तूर जारी है।सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर सात लोगों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया है। घायलों में देवंती देवी चेताग,मोहम्मद वाहिद बालूमाथ,अजहर खान बालूमाथ, रीता देवी पकरी,सरताज बालूमाथ,विराट कुमार पिता बाबूलाल बैठा चेताग,बसीर देवी दोकर के नाम शामिल हैं।यह सभी बालूमाथ प्रखंड के रहने वाले हैं।जिनका बालूमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार की गई। पीड़ितों ने बतलाया कि रास्ते में आते जाते कुत्ते दौड़ जाते हैं और काट लेते हैं।बीते कुछ दिनों पहले भी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई लोगों को गली के आवारा कुत्ते काट कर घायल कर चुके हैं। राहगीरों को कुत्तों से खौफ हो गया है।अगर इन आवारा कुत्तों को कंट्रोल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में इस तरह की घटना देखी जाएगी।
आवारा कुत्तों का आतंक जारी सात लोगों को काटकर किया घायल
