देवघर :सारठ मुख्य मार्ग सिहुलियाटांड के पास पिकअप वैन एवं मोटरसाइकिल में टक्कर दो व्यक्ति घायल टीम चिरंजीव के द्वारा घायलों को पहुंचाया अस्पताल सारवां संवादाता देवघर सारठ मुख्य मार्ग सिहुलिया टांड पुल के पास पिकअप वैन एवं मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायलों में से शमशेर अंसारी एवं सलमा खातून जो सारठ प्रखंड क्षेत्र सधरिया पंचायत के लकराखोंदा गांव के रहने वाला हैं दोनों देवघर से अल्ट्रासाउंड करा कर अपने घर की ओर जा रहा था इसी बीच सिहुलिया टांड पुल के पास अनियंत्रित दिशा से आ रही महिंद्रा पिकअप वैन जे एच15 यू 6463 के द्वारा मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया सूचना मिलते ही मौके पर अपने टीम के साथ पहुंचे जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी चिरंजीव यादव और दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सारवां उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा मौके पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया घायल महिला की पैर टूट गई है और पुरुष को भी गंभीर चोट आई है फिलहाल सारवां पूलिस के द्वारा दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है
सारठ मुख्य मार्ग सिहुलियाटांड के पास पिकअप वैन एवं मोटरसाइकिल में टक्कर दो व्यक्ति घायल
