दो नाबालिग लड़की को किडनैप कर बंद कमरे में किया कैद, गिरोह का सरगना गिरफ्तार

दो नाबालिग लड़की को किडनैप कर बंद कमरे में किया कैद, गिरोह का सरगना गिरफ्तार

गणेश झ्

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड का है जहाँ लिटिपाड़ा गाँव में स्थित भरत सोरेन के घर से देर शाम को दो बच्ची को किडनैप कर मॉब लिंचिंग के इरादे से दोनों बच्ची को बंद एक बंद कमरे में कैद कर दिया! बताया जा रहा है किडनेप करने वाला व्यक्ति प्रखंड क्षेत्र के प्रॉजेक्ट+2विद्यालय धर्मपुर में आदेशपाल पद पर कार्यरत हैं। और यह व्यक्ति करीब दो सप्ताह से किराये के मकान में रहता है। मिली जानकारी के अनुसार असोनी मरांडी, 6वर्ष एवं अन्नू सोरेन 8वर्ष सड़क पर खेल रही थी। इसी दरमियान राकेश हांसदा नामक एक व्यक्ति उस दोनों बच्ची को बिस्कुट चॉकलेट देकर अपना भाड़े के मकान पर भरत सोरेन का घर पर लाया एवं अंदर से दरवाजा को बंद कर दिया। जब बच्ची घर काफ़ी देर तक नहीं पहुंची तो बच्ची की मां ने काफ़ी खोजबीन शुरू कर दी। इतने में ही लिट्टीपाड़ा गांव की एक 10वर्षीय बच्ची ने किडनेप करने वाले राकेश हांसदा के साथ जाने की बात बताई। तब बच्ची की मां ने राकेश का किराये वाले मकान पर पहुंचा और कमरे के दरवाज़े को खोलने को कहा तो उस व्यक्ति ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद बच्ची चोर की घटना पुरे गांव में आग की तरह फैल गया और ग्रामिणों की भीड़ लग गई! फिर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। और सूचना पाकर पुलिस मोके पर पहुंची । वहीँ काफ़ी पुलिस के कहने पर भी करीब 40से 45मिनट तक दरवाजा नहीं खोला। अंत में खिड़की को तोड़ने का फैसला किया। फिर करीब एक घण्टे बाद दरवाजा को खोला।जिसके बाद बच्ची को सही सलामत निकाला वहीँ थाना प्रभारी अभिषेक राय एवं एएसआई सुरई टापे की सूझ बुझ से मॉब लिचिंग होते होते बचा फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस कढ़ाई से आरोपी की पूछताछ कर रही हैं।

Related posts

Leave a Comment