अलग-अलग घटनाओं में गिरिडीह में दो की मौत,युवती ने की खुदकुशी
गिरिडीह, प्रतिनिधि । जिले में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में एक युवती समेत दो की मौत हो गई। पहली घटना शहर के मोहलीचुंवा में हुई जहां टुनु गुप्ता की 18 वर्षीय बेटी सोनाली कुमारी ने घर पर जहर खा कर खुदकुशी कर ली, सोनाली ने खुदकुशी क्यों की, यह तो फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि मृतका के पास कोई सुसाईड नोट नहीं मिलने की बात कही जा रही है। लेकिन घटना के वक्त सोनाली घर पर अकेली अपने कमरे में थी, इस दौरान जब सोनाली के कमरे में परिवार का एक सदस्य गया तो देखा कि सोनाली के मुंह से झाग निकल रहा है इसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजन उसे इलाज के इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली।लेकिन परिजन भी इस बात को लेकर परेशान थे, कि सोनाली ने सुसाईड क्यों की जबकि नवंबर माह में उसकी शादी मधुपूर में होना था।
सड़क हादसे में महिला की मौत इधर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके साथ दुसरी महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई। जानकारी के अनुसार देवरी के कोसोगोंदोदिघी गांव निवासी बिगु सिंह की 45 वर्षीय पत्नी संगीता देवी और रोजगार सेवक दामोदर राय की पत्नी रिंकू देवी पूजा करने दुर्गा मंडप गई हुई थी। दोनों दुर्गा मंडप से पूजा कर वापस लौट रही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे एक मालवाहक वाहन ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान संगीता देवी की मौत को मौके पर हो गई जबकि रिंकू देवी को स्थानीय लोगों के सहयोग से सबसे पहले देवरी के स्वास्थय केन्द्र पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मेन रोड को ही जाम कर दिया। रोड जाम की जानकारी जब देवरी थाना पुलिस को मिला। तो थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और रोड जाम हटाया।