मेला-सह-परिसंपति वितरण का आयोजन

विजय सिन्हा,
देवघरः शिवलोक परिसर में लोन मेला-सह-परिसंपति वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माननीय सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे, विधायक श्री नारायण दास व उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मेले में विभिन्न बैंक के शाखाओं द्वारा अपना स्टाॅल लगाया गया था। इन स्टाॅलों पर बैंकों द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी लाभुकों को दी गयी।

इस दौरान माननीय सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा के अनुसार देश के युवाओं को स्वावलंबन बनाना और रोजगार देना है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यही कार्य कर रही है। यह योजना देश के अल्प आय व मध्यम आय वर्ग के साथ- साथ बेराजगार नौजवानों के लिए स्वरोजगार, स्वावलंबन व सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिए है। इसके अलाव उन्होंने कहा कि देश में लगभग 6 करोड़ लोग ऐसे हैं जो ठेला, खोमचा, फेरी और पटरी व्यवसायी हैं। इनके लिए यह योजना वरदान साबित होगी। इसमें कम ब्याजदर और रियायती किस्तों पर लोगों को लोन दिया जा रहा है। वहीं एटीएम से विथड्रॉल की सुविधा है।

इस अलावे माननीय सांसद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार, आत्मनिर्भरता के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही हैं। बैंक की विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आज यहां ऋण सुविधा दी गई है। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष इन समूह को दुगना ऋण स्वीकृत भी किया गया है। यह लोन कम ब्याज दर पर स्वयं सहायता समूहों को दिया जाता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा महिला समूह इसका फायदा उठा सके।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को और भी मजबूत करने हेतु प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत भी की गई है। इसके अलावे स्थानीय विधायक नारायण दास ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि कल्याणकारी योजना सरकार द्वारा आप सभी की सुविधा हेतु शुरू की गई, लेकिन भारत जैसे विकासशील देश में एक बड़ी संख्या में ठेला, खुमचा, फेरी-पटरी व्यवसायियों के लिए सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत कोई भी सरकारी योजना अब तक नहीं थी। ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बहुत लाभकारी है। इसलिए इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें इसके लिए देवघर में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों और ग्रामीण बैंकों ने मिलकर एक साथ मुद्रा लोन मेला सह परिसंपत्ति का वितरण का आयोजन शिवलोक परिसर में आयोजित किया है।

लोन मेले-सह-परिसंपति वितरण कार्यक्रम में कुल 1,8,88 लाभुकों के बीच 40.46 करोड़ रूपये की राशि वितरित की गयी। मुद्र योजना के अंतर्गत 208 लाभुकों के बीच 668 लाख रूपये का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के विभिन्न सहायता समूहों को ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण किया गया। स्वयं सहायता समूह की 364 महिलाएं के बीच 1,6,99 लाख रूपये का वितरण किया गया। मेले में प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम के अंतर्गत 35 लाभुकों के बीच 213 लाख रूपये का वितरण किया गया। स्टैण्डप योजना के अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच 50 लाख रूपये का वितरण किया गया। पीएसबी 59 मीनट के अंतर्गत 27 लाभुकों के बीच 470 लाख का वितरण किया गया। डेयरी योजना के अंतर्गत 177 लाभुकों के बीच 53 लाख रूपये का वितरण किया गया। बकरी पालन योजना के अंतर्गत 20 लाभुकों के बीच 20 लाख रूपये का वितरण किया गया। किसान क्रेडित कार्ड योजना के अंतर्गत 890 लाभुकों के बीच 355 लाख रूपये का वितरण किया गया। इसके अलाव विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 162 लाभुकांे के बीच 539 लाख रूपये का वितरण किया गया।

उपरोक्त के अलावे कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नारायण दास, सोहन कुमार डिप्टी जेनरल मैनेजर एसबीआई, कौशल किशोर सिंह, आरएम एसबीआई, संदीप गोशाल, एजीएम इलाहबाद बैंक, रवि प्रकाश जीएम भीजीबी, आरएसके सिन्हा, एलडीएम देवघर, रामशंकर सिंह जिला कृषि पदाधिकारी, देवघर व सभी बैंकों के प्रतिनिधिव लाभुक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment