कार्मेल स्कूल में दो दिवसीय विकारिएट बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

हजारीबाग। कार्मेल स्कूल हजारीबाग के प्रांगण में दो दिवसीय विकारिएट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल नौ विद्यालयों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर सविता मेरी ए.सी. एंव मेनेजर सिस्टर लीनी ए.सी., उप-प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी रानी ए.सी. की उपस्थिति में स्कूल बैंड द्वारा मुख्य अतिथि – सदर एसडीपीओ. महेश प्रजापति के शानदार स्वागत के साथ किया गया। प्रार्थना के बाद सभी विद्यालयों से आए खिलाड़ियों द्वारा परेड का शानदार प्रर्दशन किया गया और शपथ ग्रहण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं औपचारिक सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए बताया गया कि, खेल कुद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वाभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। शरीर ही मन को स्वस्थ बनाता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है।स्वागत नृत्य के बाद खेल के नियम बताए गए। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीमों को दो भागों में बाँटा गया पुल – 1, पुल – 2 । प्रत्येक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया और खेल मे अपने जोश और उत्साह को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी के रूप में अनवर हुसैन उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सिस्टर रेणु ए. सी. एंव समस्त शिक्षक – शिक्षकाएँ और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment