गैलेक्सी हाई स्कूल में दो दिवसीय एडवेंचर कैंप संपन्न

न्यू हॉरइजन एडवेंचर के सफल निर्देशन में साहसिक इवेंट्स का प्रतिभागियों ने उठाया आनंद

हजारीबाग। पबरा रोड अलगडिहा स्थित गैलेक्सी हाई स्कूल परिसर में आयोजित दो दिवसीय एडवेंचर कैंप का सफलतापूर्वक सोमवार को समापन हुआ। बता दें कि गैलेक्सी हाई स्कूल में आयोजित एडवेंचर कैंप का आयोजन न्यू हॉरइजन एडवेंचर कंपनी स्विट्जरलैंड के प्रशिक्षकों के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। जिसमें हजारीबाग शहर सहित झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 200 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। स्कूल के निदेशक चांद अंसारी व मो. नजीर अंसारी ने बताया कि इस एडवेंचर कैंप में हॉट एयर बैलून, टायरोलिन ट्रैवरस, रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स, ब्लैक लाइन, जुमैरिंग, हाई रोप ब्रिज, चैलेंज कोर्स, डबल रोप ब्रिज, बोन फायर, बॉडी जॉर्ब, ट्रस्ट फॉल, टग वार, टीम बिल्डिंग, टार्जन स्विंग, रोप क्लाइंबिंग, मंकी करॉल सहित अन्य इवेंट आयोजित किए किये गए।

उन्होंने बताया कि इस इवेंट में 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष आयु वर्ग के लोग शामिल हुए थे। स्कूल के निदेशक ने बताया कि एडवेंचर कैंप को लेकर प्रतिभागियों के बीच एक अलग ही रोमांच देखने को मिला। इस एडवेंचर में शामिल होकर सभी प्रतिभागी काफी आनंदित हुए। इस रोमांचक और साहसिक इवेंट्स में शामिल होकर सभी प्रतिभागी एडवेंचर कैंप का आनंद उठाए।

प्रतिभागियों ने बताया कि इस एडवेंचर कैंप में काफी कुछ सीखने को मिला साथ ही यह इवेंट उनके लिए यादगार व काफी आनंद भरा रहा। निदेशक आरोग्यम अस्पताल हर्ष अजमेरा व भाजपा कार्य समिति सदस्य भैया अभिमन्यु प्रसाद के द्वारा इस इवेंट में शामिल प्रतिभागियों के बीच सर्टिफिकेट और मेडल देकर हौसला अफजाई किया गया।

उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को लेकर स्कूल प्रबंधन की सराहना की। स्कूल के निदेशक चांद अंसारी व मो. नजीर अंसारी ने हजारीबाग के जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का आभार प्रकट करते हुए इस प्रकार के सहयोग और आशीर्वाद की भविष्य में भी उम्मीद जताई ताकि आगे भी दुगुना हौसले के साथ इस प्रकार के इवेंट्स आयोजित किये जा सके।

Related posts

Leave a Comment