एक देशी पिस्टल के साथ धराये दो अपराधी, गुप्त सुचना पर हुई करवाई ।

संवाददाता बड़कागांव।

बड़कागांव।हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हाथियार के साथ बड़कागांव के तरफ से हेन्देगीर रेलवे स्टेशन की ओर आनेवाले है जो में सड़क निर्माण कार्य को बाधित कर सकते हैं । प्राप्त सूचना का सन्हा दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार सूचना के सत्यापन के साथ आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना में प्रतिनियुक्त सेंट- 61 सशस्त्र बल के थाना से प्रस्थान किया तथा लोहरसा पुल के पास पहुँचकर वाहन चेकींग लगाया गया, चेकिंग के क्रम समय करीब 17.05 बजे सोहरसा से हन्दगीर की ओर आ रही ‘एक लाल रंग अपाची मोटरसाईकल बिना रजि नं० का आता दिखा जिसपर दो व्यक्ति सवार थे।

चेकिंग स्थल से करीब 500 मीटर पहले पुलिस को देखकर मोटरसाईकल से उतर कर जंगल की और भागने लगें। जिन्हें चेकिग कर रहे पुलिस दल के द्वारा दौड़ाकर जंगल के भीतर से पकड़ा गया। उक्त गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों में अपना नाम (1) मुकेश कुमार उर्फ पठान उम्र करीब 20 वर्ष पिता चन्दन साव तथा (2) प्रमोद कुमार साव उम्र करीब 27 वर्ष पिता दासी साव दोनों नापोखुर्द पंचायत, जिला हजारीबाग के रहने बतायें तथा ये भी बताये यें दोनों पाण्डेय गिरोह के लिये काम करते हैं तथा इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल दो राउन्ड जिन्दा गोली तथा बिना रजि० नं० का लाल रंग का अपाची मोटरसाईकिल एवं एक कोरो कंपनी का एन्ड्राइड मोबाईल बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी केरेडारा के स्वयं टकित बयान के आधार पर केरेडारी थाना कांड स0-188/23, दिनांक- 1306 2023 धारा 41434 भ बि), धारा-25(1-bha/2635 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथा) अभि) (1) मुकेश कुमार उर्फ पठान उम्र करीब 20 वर्ष पिता चन्दन साव तथा (2) प्रमोद कुमार साथ उम्र करीब 27 वर्ष पिता दासी साव तथा अन्य उनके सहयोगी (3) प्रकाश साव पे० स्व० ख़ुदन साव तीनों सा० नापोखुर्द थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग के रहने वाले हैं।

ये सभी पाण्डेय गिरोह के सुप्रीमो विकास तिवारी पे नामालुम सा थाना पतरातु जिला रामगढ़ (5) पाण्डेय गिरोह के सदस्य विकास साथ में। नामालुम साधाना पतरातु जिला रामगढ़ के विरुद्ध अंकित किया गया है | छापामारी दल में केरेडारी थाना पुलिस टीम शामिल थी |

Related posts

Leave a Comment