गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर दूसरे समुदाय की नाबालिग को भगा ले जाने के मुख्य आरोपी आफताब अंसारी समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग के बयान के लिए गिरिडीह कोर्ट भेजा गया है। तिसरी थाना पुलिस ने तकनीकी सहारा लेकर अपहरण की गई नाबालिग को गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल के कोलकाता से बरामद किया। इस दौरान कोलकाता पुलिस के सहयोग से नाबालिग के अपहरण के आरोपी आफताब अंसारी को भी कोलकाता से गिरफ्तार किया। साथ ही आफताब का सहयोग करने के आरोप में तिसरी पुलिस ने उसके साथी निशार अंसारी को भी उसके घर से दबोचने में सफल रही। बताया जाता है कि आफताब का सहयोग उसके दो साथी ने किया था, जिसमे एक तिसरी के पपीलो गांव निवासी निशार अंसारी के अलावे गांवा के एक और आरोपी एजाज अंसारी शामिल है। जिसने दूसरे समुदाय की नाबालिग को भगा ले जाने में मदद किया था। इस दौरान नाबालिग के पिता ने तिसरी थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आफताब अंसारी को गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिग को बरामद किया।
Related posts
-
निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ..
जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान समाप्ति के उपरांत प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया बंधुओं... -
सरे आम युवक को मारा चाकू, मौत
जमीन को लेकर गोतिया के बीच चल रहा था विवाद, कोर्ट से लौटने के क्रम में... -
डुमरी पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के खेती को किया नष्ट
डुमरी,प्रतिनिधि। डुमरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 जनवरी (शुक्रवार) को डुमरी थाना क्षेत्र...