न्यू हॉरइजन एडवेंचर के नेतृत्व में कराया जा रहा आयोजन
साहसिक व रोमांचक इवेंट्स का प्रतिभागी उठा रहे आनंद
हजारीबाग। पबरा रोड अलगडिहा अवस्थित गैलेक्सी हाई स्कूल परिसर में एडवेंचर कैंप का शुभारंभ रविवार को स्कूल के चेयरमैन मो. इज़हार अंसारी के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया। बता दें कि गैलेक्सी हाई स्कूल में आयोजित एडवेंचर कैंप का आयोजन न्यू हॉरइजन एडवेंचर कंपनी स्विट्जरलैंड के कुशल नेतृत्व द्वारा सफलतापूर्वक कराया जा रहा है।
जिसमें हजारीबाग शहर सहित झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 200 प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं। स्कूल के निदेशक चांद अंसारी व मो. नजीर अंसारी ने इस आयोजन के सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि इस एडवेंचर कैंप में हॉट एयर बैलून, टायरोलिन ट्रैवरस, रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स, ब्लैक लाइन, जुमैरिंग, हाई रोप ब्रिज, चैलेंज कोर्स, डबल रोप ब्रिज, बोन फायर, बॉडी जॉर्ब, ट्रस्ट फॉल, टग वार, टीम बिल्डिंग, टार्जन स्विंग, रोप क्लाइंबिंग, मंकी करॉल सहित अन्य इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह इवेंट दो दिवसीय है जिसका समापन पांच जून को होगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजित किया गया है। स्कूल के निर्देशक ने बताया कि एडवेंचर कैंप को लेकर प्रतिभागियों के बीच एक अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है। इस एडवेंचर में शामिल होकर सभी प्रतिभागी अपने आप को आनंदित महसुस कर रहे हैं।
हजारीबाग शहर में इस प्रकार के आयोजन को लेकर जहां शहर वासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वहीं इस रोमांचक और साहसिक इवेंट्स में शामिल होकर सभी प्रतिभागी एडवेंचर कैंप का आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर उनकी एक छोटी सी पहल इस दिशा में उठाया गया है। जिसका अहम मकसद यह है कि जो लोग इस प्रकार के इवेंट्स के लिए समय नहीं निकाल पाते क्योंकि आज के इस व्यस्त जीवन में लोगों को अपने परिवार और स्वयं समय निकालना काफी कठिनाई भरा होता है।
कहा कि अक्सर गर्मियों की छुट्टियों में लोग परिवार के साथ बड़े-बड़े शहरों में इस प्रकार के इवेंट्स के लिए समय निकालते हैं जो आज के समय में काफी कठिनाई भरा होता है। ऐसे में हमारी संस्थान के द्वारा इस प्रकार का एक सकारात्मक पहल है।
जिसको हजारीबाग शहरवासियों द्वारा पसंद किया जा रहा है और इस आयोजन के लिए सभी का सहयोग उनको लगातार मिलता रहा है। इस आयोजन को लेकर विशेष तौर पर समाजसेवी सह आरोग्यम अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा, भाजपा कार्य समिति सदस्य भैया अभिमन्यु प्रसाद, समाजसेवी मुन्ना सिंह, निदेशक डॉल्फिनों रिसोर्ट विकास कुमार, डॉ एस जमील, निदेशक गुरुकुल कोचिंग जेपी जैन, निदेशक तरंग ग्रुप अमित कुमार गुप्ता, निदेशक एमडीएम दामिनी गुप्ता, सैयद शान आदि का सहयोग लगातार मिला है।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इस आयोजन को लेकर हजारीबाग शहर के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है उससे वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने हजारीबाग शहर वासियों से इस प्रकार के सहयोग और आशीर्वाद की भविष्य में भी उम्मीद जताई ताकि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कराए जा सकें।