जनजातीय प्रशिक्षण समर कैंप का समापन, धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

हजारीबाग। रविवार को आदिवासी केंद्रीय सरना समिति हजारीबाग ,यंगब्लड आदिवासी समाज ,ऑल संथाल स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आयोजित 29 दिनों तक चलने वाले जनजातीय भाषा लिपि प्रशिक्षण समर कैंप का धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. आज के इस बैठक की अध्यक्षता सरना समिति के पूर्व अध्यक्ष जगन कच्छप एवं संचालन मनोज टुडू ने की।

जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि :-30 जून को सिद्धू कानू मुर्मू “हूल दिवस’ के उपलक्ष पर पूरे सरहुल मैदान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा जो पूरे 2 महीने तक वृहत पैमाने में वृक्षारोपण किया जाएगा।2 जुलाई को पाहनो का बैठक किया जाएगा जिसमें जिला पहान की नियुक्ति की जाएगी।सरना धर्म कोड की मांग को धारदार देने के लिए ग्रामीणों में बैठक की जाएगी।

बैठक समय पर शुरुआत की जाएगी और समय पर समाप्त की जाएगी।समाज में फैल रहे नशा को लेकर नशा मुक्ति अभियान चलाने की बात कही गई इस पर सहमति बनाते हुए बताया कि25 वर्ष की आयु के युवा को शराब एवं नशे से प्रतिबंध या दूर रखा जाएगा।इस अवसर पर यंगब्लड आदिवासी समाज ,ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू ने कहा कि प्रत्येक साल समर कैंप का आयोजन होता है और बहुत सारे युवाओं को बहुत सारे कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है।

जिसमें लोग अपने भाषा कुरूख भाषामुंडा भाषा संथाली भाषा, ओलचिकी लिपि , कला संस्कृति विधि-विधान संपूर्ण चीजों की जानकारी का लाभ होता है।इस समर कैंप में युवाओं ने कुरुख भाषा, योगासन ,स्पोर्ट्स ,डांस सीखा।योगासन में पद्मासन, उग्रासान, सर्वांगासन ,हलासन ,चक्रासन, मत्स्यासन ,पवनमुक्तासन, ब्रज आसन वर्जासन, धनुरासन, शवासन, ताड़ासन,शशांक आसन, एवं कुछ उपयोगी मुद्राएं जिसमें ज्ञान मुद्रा एवं अन्य मुद्रा का भी जानकारी प्राप्त हुआ।

स्पोर्ट्स में फुटबॉल, खो खो, कबड्डी की विशेष जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त हुआ युवाओं को।सरना समिति पूर्व अध्यक्ष जगन कच्छप ने कहा कि युवाओं को अपनी भाषा संस्कृति सीखना बहुत जरूरी है क्योंकि भाषा संस्कृति विधि विधान अपने रीति रिवाज से ही हमारी वजूद है हमारी पहचान है,और युवाओं ने जिस प्रकार से अपना रुचि दिखाई उससे प्रत्येक ग्राम में सप्ताहिक भाषा लिपि विधि विधान की जानकारी दी जाएगी।

महेंदर कुजूर संरक्षक ने कहा कि उरांव मुंडा भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची की मांग की जाएगी।सरना समिति सचिव सुनील लकडा ने कहा कि सरना कोड के आंदोलन को धार धार देने के लिए पुनः एक बार से गांव में बैठक की जाएगी पुनः ग्रामों की ग्राम कमेटी बनाकर जोरदार तरीके से आंदोलन की जाएगी।रमेश हेंब्रम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से हुल दिवस मनाया जाएगा।

इस बैठक में साथ ही समर कैंप को संपन्न कराने में सरना समिति पूर्व अध्यक्ष जगन कच्छप, वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र बैक ,संरक्षक महेंद्र कुजूर, जितवाहन भगत, सचिव सुनील लकड़ा ,उपाध्यक्ष फुलवा कच्छप, प्रीतम उरांव,सोनू तिर्की ,हत्यारी पहान महेश उरांव, रमेश हेंब्रोम, बसंती तिर्की झारइयों कच्छप, रामकिशोर मुर्मू, दुर्गा सोरेन हरीश मुर्मू नवीन टुडू सागर सोरेन ,राहुल सोरेन, पेरू, समवेल, प्रदीप आदि शामिल थे। समर कैंप में प्रगति कुजुर, निधि उरांव,नेमी लकड़ा, अनुज कच्छप, मोहित उरांव,निखिल उरांव , अरनव टुडू, पीहू कच्छप, दीपिका कच्छप, पवन उरांव, निशिकांत उरांव ऋषभ उरांव सही आदिवासी समाज के सैंकड़ों युवाओं ने कैंप में प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुए और समर कैंप का आनंद उठाया प्रतिभागियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस समर कैंप में शामिल होकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला साथ ही काफी आनंद भरा यादगार रहा।

Related posts

Leave a Comment