निमार्णधीन तालाब में डुबने से बच्चे की मौत

ग्रामिणों ने स्कूल के पास तालाब निर्माण का विरोध करने के बाद भी निर्माण कराने का लगाया आरोप

गिरिडीह,प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के धरवे उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बगल में नीति आयोग के तहत निर्माणाधीन चल रहे तालाब के अंदर एक गड्ढानुमा में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक धरवे निवासी संजय यादव का आठ वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार था। बताया जाता है कि कृष्णा कुमार और उसका चचेरा भाई सन्याल कुमार यादव दोनों घर से शौच के बाद पानी लेने के लिए निर्माणाधीन तालाब के अंदर एक करीब 8 फीट के गड्ढानुमा स्थान पर गया था। इसी बीच पानी लेने के दौरान कृष्णा कुमार फिसलकर गड्ढानुमा में गिर गया।

गिरने के बाद उसके चचेरे भाई ने गांव में अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। जानकारी के बाद सभी लोग वहां पहुंचे और उसे कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढानुमा से बाहर निकाला। लेकिन तबतबक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात कुमार सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया।

मृतक के पिता संजय यादव व अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि यह घटना बीडीओ, मुखिया और पंसस के लापरवाही से घटी है। जब स्कूल के बगल में तालाब निर्माण कार्य शुरू किया गया था उस समय ही लोगों ने विरोध किया था। लेकिन उस समय किसी ने नहीं सुनी और आज यह घटना घट गई। इस दौरान ग्रामीण बीडीओ को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।

इधर बीडीओ महेन्द्र रविदास ने ग्रामिणों द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताते हुए कहा कि धरवे गांव में निर्माणाधीन चल रहे तालाब में ग्रामीणों के द्वारा विरोध का आरोप गलत है। जिस समय तालाब का निर्माण कार्य शुरू हुआ था उस समय किसी ग्रामीणों ने विरोध नहीं जताया था। फिर भी मैं मामले की जांच करवा रहा हूं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment