दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत माणिक पुर पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया
देवघर (दिवाकर यादव):- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना द्वारा मानिकपुर पंचायत भवन में 18 वर्ष से ज्यादा हुवे युवा ,उवतियो और समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित डीडीयू -जीकेवाई प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश्वर मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट मैनेजर स्किल, जॉब संतोष यादव, डिस्ट्रिक मैनेजर आकांक्षा निधि टीगा, डिस्ट्रिक कोडिनेटर अब्दुल रेहमान,ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बाशिस्ट सिह, ब्लॉक एडमिन मुकेश सिंह, सीसी बालमुकुंद दास, बीएपी मंसूर आलम , इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में मानिकपुर पंचायत के मुखिया श्री संजय शर्मा ने भी भाग लिया। प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश्वर मिश्रा ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) गरीब ग्रामीण युवाओं को नौकरियों में नियमित रूप से न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर मासिक मजदूरी प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों में से एक है।
अवसर पर समुदाय के भीतर जागरूकता का निर्माण
गरीब ग्रामीण युवाओं की पहचान करना
रुचि रखनेवाले ग्रामीण युवाओं को जुटाना
युवाओं और माता-पिता की काउंसिलिंग
योग्यता के आधार पर चयन, रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए ज्ञान, उद्योग से जुड़े कौशल और मनोदृष्टि प्रदान करना ऐसी नौकरियॉ प्रदान करना जिनका सत्यापन स्वतंत्र जांच करने के तरीकों से किया जा सके और जो न्यूनतम मजदूरी से ज्यादा भुगतान करती हों, नियुक्ति के बाद कार्यरत व्यक्ति को स्थिरता के लिए सहायक है।
डीडीयू-जीकेवाई एक त्रिस्तरीय कार्यान्वयन प्रतिरूप है। नीति निर्माण, तकनीकी सहायता और सरलीकरण एजेंसी के रूप में डीडीयू-जीकेवाई राष्ट्रीय यूनिट ग्रामीण विकास मंत्रालय में काम करता है। डीडीयू-जीकेवाई के राज्य मिशन कार्यान्वयन का समर्थन प्रदान करते हैं और परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसियॉ स्किलिंग और प्लेसमेंट परियोजनाओं के माध्यम से कार्यक्रम को लागू करती हैं।