हमारी सरकार-हमारी हालत कार्यक्रम के तहत बरमसिया मे जनसभा आयोजन

हमारी सरकार-हमारी हालत कार्यक्रम के तहत बरमसिया मे जनसभा आयोजन

 

शिकारीपाड़ा/दुमका/

 

वर्तमान सुखाड़ से निपटने और रोजगार सृजन बढ़ावा को मद्देनजर रखकर आज शनिवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया-मोहनपुर हटिया परिसर में समाज सेवी हाबिल मुर्मू के नेतृत्व में “हमारी सरकार-हमारी हालत” कार्यक्रम के तहत जनसभा आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजीविगणों ने विगत दो वर्षों से झेल रहे प्राकृतिक आपदा कोविड-19, लाॅकडाऊन एवं वर्तमान सुखाड़ग्रस्त स्थिति के प्रति चिंता जाहिर की और कहा कि ऐसे स्थिति लगातार बनी रहे तो भविष्य में आमजनों को भयावह अकाल का सामना करना पड़ सकता है। तमाम हालात से निपटने को लेकर जनसभा में वैकल्पिक रोजगार और सस्टेनेबल विकास का पैमाना बनाने का प्रस्ताव दिया।

इस दरम्यान उपस्थित प्रतिभागियों ने अपना विचार प्रकट करते हुए बताया कि बरमसिया, मोहनपुर, कुशपहाड़ी व भालकी ग्राम विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थान, अधिसंख्य परिवार एवं घनी आबादी का बसाहट के रूप में अग्रसर है। जिसपर तकरीबन तीन-चार हजार से अधिक जनसंख्या निरंतर आश्रित है। जिसके चौहदी से यहाँ पर तकरीबन पन्द्रह से अधिक गाँव के ग्रामीण अपने दैनिक जरूरी को लेकर नियमित रूप से आवागमन करते हैं।

ग्रामीणों ने आगे बताया कि यथास्थिति से महसूस किया जाता है कि बरमसिया, मोहनपुर, कुशपहाड़ी एवं भालकी ग्रामों का संयुक्त विकसित किया जाना जरूरत जान पड़ता है।

इस दरम्यान समाज सेवी नेता हाबिल मुर्मू के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने स्थानीय लोगों को निरंतर रोजगार प्राप्ति का द्वार खुलने का आसार के प्रति स्थानीय प्रशासन व झारखंड सरकार का ध्यानाकर्षण निम्न माँग के तहत किया गया । जिसमें बरमसिया-मोहनपुर-कुशपहाड़ी व भालकी ग्राम को मार्केट हब के रूप में विकसित किया जाय। इसके लिए

मोहनपुर में मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण अविलंब काराया जाय।

स्थानीय व्यापारियों और रेलवे यात्रियों के सुविधा को मद्देनजर रखते हुए अविलंब बरमसिया रेलवे-स्टेशन में सभी परिचालित ट्रेनों का स्टॉपेज और टिकट बुकिंग सुविधा बहाल सुनिश्चित किया जाय। मोहनपुर से बरमसिया रेलवे-स्टेशन तक स्ट्रीट लाईटयुक्त संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण अविलंब कराया जाय।बरमसिया-मोहनपुर-कुशपहाड़ी व भालकी के संयुक्त घनी आबादी के लिए एक लाख लीटर क्षमतावान पेयजल जलमीनार निर्माण कराया जाय एवं पाइपलाइन द्वारा सभी घरों के लिए पेयजल जलापूर्ति सेवा व सुविधा बहाल कराया जाय। सुखाड़ प्रभावित सभी प्रकार के जरूरतमंद किसानों /भूमिहीनों/ व्यापारियों के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर मेगा कृषि ऋण वितरण कैंप आयोजन कर सामान्य रूप से केसीसी ॠण/व्यवसायिक ऋण प्रदान किया जाय।

वर्तमान अनुपयुक्त बरमसिया रेलवे-स्टेशन को पूर्व सर्वे स्थल बरमसिया-मोहनपुर जाहेर थान के बगल में स्थानांतरण किया जाय।

इस अवसर पर वाईलेन किस्कू, मनोज बेसरा, दीपक कुमार साह, हरेन्द्र सिंह, पप्पू गुप्ता, सुनील कुमार साह, सुकुमार मंडल, रूबेन हेम्ब्रम, मंजर अंसारी, सलामत अंसारी, कैलाश प्रसाद साह, नवदीप मंडल, दीपक मंडल, कार्तिक कुमार गुप्ता, तारक मंडल, महेन्द्र प्रसाद साह, फिलिप मुर्मू सहित भारी संख्या में प्रबुद्धजीविगण और ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment