देवघर (मिथलेश कुमार):- बाबा मंदिर के प्रांगण में कांवरिया के भेष में 3 परिवारों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों पॉकेट मार मैं से दो बिहार राज्य के लखीसराय और एक मुशियाबाद का रहने वाला बताया गया। वही गिरफ्तार तीनों युवकों में से बबलू साह लखीसराय, लालू यादव कटेहरी तथा दीपक कुमार बलरामपुर मुशियाबाद का रहने वाला है। बहुत से जगहों से लोग मेला में कांवरिया के भेश में पहुंचकर छीनतई और पाकेटमारी जैसी घटना को अंजाम देता है। इन लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात रहते हैं। जल अर्पण के बाद थक कर चूर कमरिया को इतनी भी शक्ति नहीं रहती है कि वह अपने सामानों को ठीक ढंग से रख सके और उनके होश हवास खो जाती है। इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
बाबा मंदिर परिसर में 3 पॉकेटमार गिरफ्तार।
