जसीडीह बाजार में फूड सेफ्टी टीमों ने की कई मिष्ठान और खाद्य सामग्री के दुकानों पर कार्रवाई।

जसीडीह (मिथलेश कुमार):- जसीडीह बाजार के मिष्ठान दुकान व अन्य प्रतिष्ठान में मंगलवार को फूड सेफ्टी टीमों ने छापेमारी किया। इस दौरान जसीडीह बाजार के कई दुकानों में होटलों में पहुंचकर खाद्य सामग्री का जांच किया। टीम द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया ताकि श्रावणी माह में श्रद्धालुओं व आम लोगों को शुद्ध भोजन व खाद्य सामग्री मिल सके। दोनों टीमों ने जसीडीह बाजार के कई खाद्य प्रतिष्ठान व दुकानों में जांच किया, चार मिष्ठान होटल से सैंपल जप्त किया जिसे जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, गुलाब लकड़ा सहित अन्य शामिल थे। इस दौरान कई प्रतिष्ठान संचालकों को आदेश दिया और कहा कि बिना लाइसेंस से खाद्य सामग्री नहीं बेचना है। इसके साथ ही दुकानों में जल्द से जल्द रेट चार्ट लगाने के भी निर्देश दिए।

Related posts

Leave a Comment