News Agency : पुणे में तालेगांव के जाधव वाणी डैम में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मुंबई के तीन लोगों की रविवार को डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को एनडीआरएफ की टीम बचाने में सफल हुई है। यह हादसा यहां पर चल रहे ट्रेनिंग कैंप के दौरान हुआ है। दरअसल दो परिवार यहं पर पिकनिक के लिए आए थे, तभी यह हादसा सामने आया है। जिन तीन लोगों की मौत हुई है वह सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान प्राशिल आधव (7), अनिल कोलसे (58), प्रितेश अगाले (32), के रुप में हुई है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रहे हैं.
पुणे में एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत
