एक सर्वे के अनुसार, यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान और महागठबंधन आगे

According to a survey, heavy losses and major alliances to BJP in UP

News Agency : लोकसभा चुनाव के सभी चरण के मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान का अनुमान बताया गया है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की eighty सीटें हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को मोदी लहर के कारण seventy three सीटें मिली थीं। वहीं सपा को पांच, कांग्रेस को दो और बसपा का खाता तक नहीं खुल पाया था। देश के सबसे बड़े और राजनीतिक नजरिए से अहम राज्य उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी की टक्कर न सिर्फ एसपी-बीएसपी गठबंधन से, बल्‍कि कांग्रेस से भी है।

एबीपी-नील्सन एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है। कुल eighty सीटों में से महागठबंधन को fifty six सीटों पर जीत मिल रही है। बीजेपी twenty two सीटों पर सिमट रही है और कांग्रेस के खाते में दो सीटें जा रही हैं। अगर बात पूर्वांचल की बात करें तो यहां पर twenty six सीटों में से महागठबंधन को eighteen सीटें, बीजेपी eight सीटें मिलती दिख रही है।

अगर पार्टी के हिसाब से देखें तो बीएसपी को eleven सीटें, एसपी को 07 सीटें और बीजेपी 08 सीटों पर पर सिमटती दिख रही है। वहीं अगर अवध की twenty three सीटों की बात करे तो महागठबंधन खाते में fourteen सीटें(BSP-8 &SP-6), बीजेपी seven सीटों पर सिमट रही है। कांग्रेस के खाते में two सीटें आती दिख रही हैं। पश्चिमी यूपी की twenty seven सीटों की बात करें इनमें बीजेपी के खाते में 06, कांग्रेस को यहां से कोई सीट नहीं, बीएसपी के खाते में ten, एसपी के खाते में 09 और आरएलडी के खाते में 02 सीटें आती दिख रही हैं।

बुंदेलखंड क्षेत्र की की चार सीटों में बीजेपी के खाते में one, बीएसपी के खाते में one और एसपी के खाते में two और कांग्रेस का यहां पर भी खाता खुलता नहीं दिख रहा है।

Related posts

Leave a Comment