दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन छात्रों की मौत दो घायल

संवाददाता बड़कागांव

बड़कागांव: बड़कागांव- टंडवा मुख्य सड़क में महटिकरा गांव के पास सोमवार शाम 5.45 बजे दो मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत में मौके पर तीन युवकों की मौत और दो युवक घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी तेज थी के मोटरसाइकिल में आग लग गई।


मोटरसाइकिल संख्या जेएच 02 बीजी- 8221 में सवार दो युवक 20 वर्षीय मो समीर और 22 वर्षीय मो साहिल बड़कागांव आदर्श मध्य विद्यालय से परीक्षा दे कर अपने घर नगड़ी जा रहे थे।


वहीं महटिकरा की ओर से मोटरसाइकिल नंबर जेएच 01ईडब्लू-9659 अपाचे से 20 वर्षीय दिलीप कुमार पिता दिलेश्वर महतो, 18 वर्षीय अनिल कुमार पिता सुखदेव महतो उर्फ सुकुल महतो एवं 22 वर्षा नीतीश कुमार पिता सत्येंद्र महतो बड़कागांव की ओर जा रहे थे।

विपरित दिशा से दोनो मोटरसाइकिल के तलकर होने से मौके पर ही मो समीर, मो साहिल और दिलीप कुमार की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही बड़कागांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी।


बताया जाता है कि नगडी के दोनों छात्र बड़कागांव के इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज में इंटर का छात्र थे जो आदर्श मध्य विद्यालय बड़कागांव में परीक्षा लिखकर वापस घर जा रहे थे। वही महटिकरा निवासी मृतक दिलीप कुमार एवं दोनों घायल छात्र कर्णपुरा इंटर कॉलेज के छात्र थे जो आदर्श मध्य विद्यालय बड़का गांव में ही परीक्षा लिखकर पहले घर गए और घर से पुनः बड़कागांव चौक आ रहे थे।

इसी बीच दोनों मोटरसाइकिल विपरीत दिशा में भयंकर टकराने से आग लग गई एवं घटनास्थल पर ही 3 की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिल में सभी छात्र पहले 5 फीट मोटरसाइकिल से ऊंचा उठे तब जमीन पर आकर गिरे गिरते ही तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दोनों मोटरसाइकिल में भयंकर आग लगने से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।


घायलों को इलाज के लिए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घायलों की गंभीर स्तिथि को देखते हुए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों की स्तिथि चिंताजनक बनी हुई है। घटना के दौरान मोटरसाइकिल में आग लगने से एक युवक का शरीर भी जल गया है। दोनों घायल युवक विक्की कुमार और अनिल कुमार चमगढ़ा गांव के निवासी है। घटना की खबर सुनते ही नगड़ी और चमगढ़ा गांव में मातम छा गया है। सभी युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related posts

Leave a Comment