तेजप्रताप यादव और उनके पीए को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और उनके पीए को फोन पर गोली मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले शख्स ने दोनों को पहले गालियां दीं और फिर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पटना के सचिवालय पुलिस थाने में इस बाबत एफआईआर दर्ज की गई है.

तेजप्रताप यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जब से आरजेडी में उम्मीदवारों की घोषणा हुई है उनके के तेवर बागी हो गए हैं. सीट बंटवारे को लेकर उनकी नाराजगी तब बढ़ गई जब सारण लोकसभा सीट से उनके ससुर चंद्रिका राय को आरजेडी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया.

पार्टी से बगावत करते हुए तेजप्रताप ने पहले छात्र इकाई के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया. बाद में सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी दिखाते हुए अपने पिता और मां के नाम से ‘लालू-राबड़ी मोर्चा’ बनाने का एलान कर दिया. तेजप्रताप से साफ किया है कि अगर शिवहर और जहानाबाद से उनके मनपसंद नेता को टिकट नहीं मिलता है उनका ‘लालू-राबड़ी मोर्चा’ 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा.

पार्टी के इस फैसले के बाद ही उन्होंने कहा, ”सारण मेरे पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी की सीट है. मैं अपनी मां से हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि वह खुद वहां से चुनावी मैदान में उतरें. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडूंगा और इसे जीतने की पूरी कोशिश करूंगा.”

Related posts

Leave a Comment