चोरों ने दी पुलिस के घर चोरी की घटना को अंजाम

आम आदमी की क्या कीमत और क्या दाम ?

सुस्मित  तिवारी

पाकुड़ :- अमूमन जब आदमी के घर चोरी या डकैती की घटना होती है तो उसकी निगाह और आशा टिकती है पुलिस के उपर, कि उसका रक्षक मौजूद है लेकिन जब ऐसी घटना पुलिस के साथ ही जाए तो फिर स्वाभाविक है कि लोग बाग दाँतों तले ऊँगली दबाएँगे।  जी हाँ ऐसी ही एक घटना पाकुड़ में घटित हुई है जिनमें चोरों ने झारखंड पुलिस के एक आरक्षी के घर को ही अपना शिकार बनाया एवं कुल छः लाख की चोरी करके फरार हो गए।  इस घटना के बाबत झारखंड पुलिस के आरक्षी विष्णु कुमार साहा ने पाकुड़ नगर थाने में दिनांक 17 जून को लिखित आवेदन दिया है । अपने लिखित आवेदन में विष्णु साहा ने कहा है कि दिंनांक 14/6/24 को वे अपने पारिवारिक अनुष्ठान हेतु अपने पैतृक गाँव शिकारीपाड़ा, दुमका गए थे । उनकी अनुपस्थिति का भरपूर फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनके घर चोरी की घटना को अंजाम दिया एवं कुल छः लाख की चोरी करके फरार हो गए, जिसकी सूचना उन्हे बाद में मिली । आवेदक झारखंड पुलिस के आरक्षी ने अपने आवेदन में सोने के तीन चेन, तीन जोड़ा कंगन, दो जोड़ी कान की बाली, एक अँगूठी, एक लाकेट व दो जोड़ी पायल चोरी चले जाने की जानकारी देते हुए प्रशासन से न्याय दिलाने की अपील की है ।

Related posts

Leave a Comment