मसलिया(दुमका): मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पंचायत अंतर्गत दो प्रार्थमिक विद्यालय बांक व निलकोठी में बीते शनिवार रात को चोरों ने विद्यालय के लिए कमरों के ताले तोड़कर कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। जिसमें से प्रार्थमिक विद्यालय निलकोठी के सचिव पूर्णिमा कुमारी के अनुसार तीन ताले तोड़कर एक पैकेट चावल की चोरी कर ली है। वहीं प्रार्थमिक विद्यालय बांक के सचिव प्रभाकर झा ने बताया कि विद्यालय छह कमरों का ताला तोड़ कर आठ कुर्सियां, दो दरी,एक गैस सिलेंडर, सारे एमडीएम के वर्तन, आधा बोरा चावल की चोरी कर ली है।
इन सामानों का अनुमानित कीमत सोलह हजार रुपये है। इससे पूर्व विद्यालय तक पहुंचने वाली बारह पोल एलटी तार की चोरी दो महीने पूर्व हो चुकी है। वहीं निलकोठी विद्यालय में चार बार व बांक में पांच बार की चोरी हो चुकी है।
जिस पर अब तक विभाग व पुलिस को सूचना देने के बाद भी इन चोरों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। बांक विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यूनुस मियां ने बताया कि विद्यालय एकांत स्थान में होने के कारण हमेशा चोर हाथ साफ करते रहते हैं।
इस सन्दर्भ में जब थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा से बात करने पर बताया कि इसकी जांच की जाएगी