घटना की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों ने पत्थलगड़ा के गुंजरीगेट में शव रखकर किया सड़क जाम
सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ सह सीओ व थाना प्रभारी पहुंच घंटों मशक्कत कर पीड़ित परिवार को 2 लाख मुआवजा दिलवा कराया मामला सांत
संवाददाता:मनीष सिंह
चतरा:जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुब्बा तालाब के समीप बीते मंगलवार की देर रात पिकअप और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक की परखच्चे उड़ गए और सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद युवक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के मांरगी निवासी पिंटू प्रजापति उम्र करीब 35 वर्ष पिता डिलों प्रजापति के रूप में हुई।
प्रखंड के कुब्बा तालाब के समीप मृतक का जूता मोबाइल और क्षतिग्रस्त बाइक पड़ा हुआ था, जब यह सब राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना तुरंत पत्थलगड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह अपने दल बल के साथ स्थल पर पहुंचे और आसपास की पड़ताल की तो दुर्घटना स्थल से थोड़ी दूर आगे युवक घायल अवस्था में मिला।
उन्होंने उसे बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगड़ा लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। हुई मौत और दुर्घटना स्थल से कुछ दूर आगे पड़ा हुआ देख परिजन आग बबूला हो गए और उसके शव को लेकर पत्थलगड़ा प्रखंड के गुजरी गेट मुख्य मार्ग में रख सड़क जाम कर दिया और सभी ने प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने लगे।
वहीं मृतक के मां और पत्नी रोते चिल्लाते हुए बताया कि यह घटना होने के बाद कम से कम हमारे बेटा पति को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया जा सकता था और अगर यह दया किया जाता तुरंत तो शायद आज हमारा बेटा और पति इस दुनिया में जीवित रहता, परंतु ऐसी घटना होने के बाद उसे दुर्घटना स्थल से कुछ दूर आगे सुला कर छोड़ दिया गया जिसके वजह से वह तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
वहीं मृतक के पिता डिलो प्रजापति ने कहा की हमारा बेटा पिंटू प्रजापति अपने ससुराल मनातू से पत्थलगड़ा होते हुए घर मांरगी आ रहा था। इस दौरान ही पत्थलगड़ा प्रखंड के व्यापारी विकास अग्रवाल के पिकअप ने अपने चपेट में ले लिया और हमारा बेटा आज दुनिया छोड़ चला गया। अगर हमारे बेटे के प्रति थोड़ी सी भी दया दिखाई जाती तुरंत तो शायद आज हमारा बेटा इस दुनिया में हमारे पास और अपने पत्नी और दो बच्चे के पास जीवित राहता, परंतु ऐसी हालत में उसे और आगे उठा ले जाकर छोड़ पिकअप वाहन ले भाग निकले।
हमारी बेटे का न्याय व गुप्त रखा जाने को लेकर हम सभी ने यह सड़क को जाम किया है। इस पर प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुझे न्याय दिलाएं तभी हम सभी लोग शव को लेकर जाएंगे। वहीं पत्थलगड़ा बीडीओ सह सीओ मोनी कुमारी व थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को सूचना मिली की पत्थलगड़ा के गुंजरिगेट मुख्य सड़क पर मृतक का शव रखकर जाम कर उचित न्याय मांग रहे हैं।
सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ मोनी कुमारी व थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और गुस्साए परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद बीडीओ सह सीओ मोनी कुमारी, थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल स्तरीय सांसद प्रतिनिधि बीरबल दांगी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख आशीष दांगी, मुकेश दांगी, सिमरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दिनेश्वर भुइयां, सिंघानी पंचायत के पूर्व मुखिया राजू डॉक्टर सहित अन्य ने पत्थलगड़ा के व्यापारी विकास अग्रवाल के द्वारा 2 लाख व क्षतिग्रस्त हो चुके बाइक को पूरी तरह से मरम्मत और अपने शोरूम गोलू ऑटोमोबाइल्स में एक को नौकरी दीवाने और देने की बात कही गई।
वही परिजनों को 2 लाख रुपया तुरंत उपलब्ध करा कर दिवाया गया जिसके बाद मामला शांत हुआ। तब जाकर थाना प्रभारी के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के साथ सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया।बता दें कि मृतक पिंटू प्रजापति गिद्धौर थाना क्षेत्र के मांरगी गांव के रहने वाले थें, इनके एक पति और दो बच्चे भी हैं जो अपने पीछे छोड़ गए।