गोमो। कतरास (ईस्ट बसुरीया) -17 नवंबर 2023 को बी सी सी एल, कुसूंडा क्षेत्र संख्या- 6, गेंदुडीह कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना में शौच के दौरान गोफ होने के कारण तीन महिलाओं के जमींदोज होने की सुचना पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह घटना स्थल पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिये। इस दौरान दीप नारायण सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के लापरवाही के कारण आज तीन अनुसूचित जाति के महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बचाव कार्य में पुरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है। दुर्घटना का लगभग 9 घंटे बीत जाने के बाद भी मात्र एक शव को ही मल्वे से बाहर निकला जा सकता है। घटना स्थल पर कोई भी बीसीसीएल के अधिकारी नहीं है। घटना स्थल पर बीसीसीएल के कोई भी अधिकारीयों का नहीं होना, पुरी तरह से बीसीसीएल और डीजीएमएस की लापरवाही को दर्शाती है । बचाव कार्य में संसाधन का घोर अभाव दिख रहा है। बचाव कार्य के नाम पर लीपापोती की जा रही है। आश्चर्यजनक है कि हाई डेंजर जोन में किसी प्रकार का ब्रैकेटिंग नहीं है। ब्रैकेटिंग नहीं होना पुरी तरह से बीसीसीएल की लापरवाही को दर्शाता है। अगर घटना स्थल पर ब्रैकेटिंग होती, तो शायद आज तीन अनुसूचित जाति महिलाओं को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ता। जदयू पार्टी केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांगा करती है कि बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या- 6 महाप्रबंधक, गेंदुडीह कोलियरी के एजेंट और डीजीएमएस के निदेशक के अपर दफा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हो और पीड़ित परिवार के परिजनों को 25 – 25 लाख रुपए मुआवजा के साथ – साथ प्रभावित परिवार के एक सदस्य को नियोजन दे।
Related posts
-
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में...