यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी ने मीडिया से की भावुक अपील

अंकुर कुमार
कीव, 07 मार्च। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्का की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने मीडिया से भावुक अपील की है। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि लोगों के सामने भयावह सच को सामने लाया जाए, किस तरह से रूस की सेना बच्चों की बर्बरता से हत्या कर रही है। ओलेना ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि मैं उन तमाम दुनियाभर की निष्पक्ष मीडिया से विनती करती हूं कि आप इस भयावह सच को बताइए, रूसी सेना यूक्रेन के बच्चों को मार रही है।
ओलेना जेलेंस्का ने कहा कि रूस की माताओं को ये बताइए, उन्हें जानने दीजिए कि आखिर उनके बेटे यहां क्या कर रहे हैं। ओलेना ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करके लिखा, इन तस्वीरों को रूसी महिलाओं को दिखाइए, आपके बेटे, पति, भाई, यूक्रेन में बच्चों को मार रहे हैं। उन्हें जानने दीजिए वो लोग व्यक्तिगत रूप से यूक्रेन के बच्चों की हत्या के लिए इसके लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने इस अपराध में अपनी सहमति दी है। गौर करने वाली बात है कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अभी तक इस युद्ध में 38 बच्चों की मौत हुई है
18 माह से 14 साल के बच्चों की मौत ओलेना जेलेंस्का ने कहा कि यह नंबर बढ़ सकते हैं क्योंकि शांतिपूर्ण शहरों में गोलीबारी की जा रही है। जब रूस के लोग यह कहते हैं कि उनकी सेना आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचा रही है, उन्हें ये तस्वीरें दिखाइए, उन्हें इन बच्चों का चेहरा दिखाइए, जिन्हें बड़े होने का मौका नहीं दिया गया। आखिर कितने और बच्चों को अपनी जान देनी होगी रूस के लोगों को यह समझाने के लिए उनकी सेना फायरिंग बंद कर दे और मानवता के आधार पर कोरिडोर बनाने दे।
जेलेंस्का की पोस्ट में पांच बच्चों की तस्वीरें हैं जिनकी उम्र 18 महीने से लेकर 14 साल तक है। पोस्ट में शेयर की बच्चों की तस्वीरें जेलेंस्का ने पोस्ट में लिखा, 18 माह का किरिल यत्स्का की तस्वीर असोसिएट प्रेस ने ली है, उसके माता-पिता डरे हुए अपने बच्चे को यूक्रेन के मारियोपोल अस्पताल में लेकर जा रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए जेलेंस्का ने लिखा मरीना और उनके ब्वॉयफ्रैंड का 18 माह के बेटे की रूसी गोलीबारी में अस्पताल में मौत हो गई। एक और तस्वीर शेयर करके ओलेना ने लिखा यह एलिसा है जिसकी अपने दादा के साथ रूसी गोलीबारी में मृत्यु हो गई। थम नहीं रहा युद्ध बता दें कि 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। युद्ध के बाद एक तरफ जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति दावा कर रहे हैं कि हजारो रूसी सैनिकों की इस युद्ध में मौत हुई है तो रूस ने आधिकारिक रूप से तकरीबन 400 सैनिको के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं रूस के खिलाफ पश्चिमी देश लगातार एक के बाद एक प्रतिबंध लगा रहे हैं और राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध को रोकने की अपील कर रहे हैं। बहरहाल अभी तक दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का शांति समझौता होता नजर नहीं आ रहा है।

Related posts

Leave a Comment