कतरास में बाहुबली का आतंक थम नहीं रहा है

धनबाद। कतरास में बाहुबली के नाम से मशहूर सांढ़ ने सड़क के किनारे खड़े मोटरसाइकिल में रखे झोला को फाडकार सारा समान खा गया। लोग देखते रह गये। वह दिन भर में कई लोगो को अपना शिकार बनाता है. कितने लोगो को सिंह से मारकर हाथ तक तोड़ दिया है अगर इसे खाने से कोई रोकता है तो उसका भी इलाज कर देता है।इस बाहुबली से बाजार करने वाले लोग काफ़ी भयभीत रहता है कब किसको ढूंस दे इसका कोई गारंटी नहीं है। आखिर इस बाहुबली का इलाज क्या है कैसे लोगो को इससे निज़ात मिलेगा। यह प्रश्न पुलिस प्रशासन और निगम के लिए भी अनुत्तरित है।

Related posts

Leave a Comment