मधुबन थाना क्षेत्र बाघमारा प्रखंड की जलसहियों ने महेशपुर टु पंचायत सचिवालय में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम मनाया गया जिसमें जलसहिया अधिकार मंच बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष सह बांसजोडा पंचायत के वरिष्ठ जलसहिया पुष्पा देवी को बुके देकर सम्मानित किया गया पुष्पा देवी ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त महिलाओं बहनों नारी शक्ति को कोटि कोटि नमन एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है महिलाएं आज हर क्षेत्र में नये नये मुकाम हासिल कर रहीं हैं मौके पर जया देवी किरण देवी दिव्या देवी कलावती देवी सुमित देवी लक्ष्मी देवी कल्पना देवी आदि मौजूद थी
बाघमारा प्रखंड जलसहियों ने महिला दिवस धूमधाम से मनाई
