भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तोपचांची लोकल कमेटी का सातवां सम्मेलन रामाकुंडा में हुआ संपन्न।

गोमो। 8 अक्टूबर 2024 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तोपचांची लोकल कमेटी का सातवां सम्मेलन कॉमरेड चिंता देवी नगर गौतम पांडे मंच रामाकुंडा में संपन्न हुआ।सम्मेलन का आरंभ भाकपा के जिला सचिव कॉमरेड संतोष घोष के द्वारा झंडा तोलन व शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ।सम्मेलन के लिए तीन सदस्य अध्यक्ष मंडल का गठन हुआ ।1.डॉक्टर महेंद्र सिंह 2. कुंती देवी 3.खोलो देवी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला सचिव कॉमरेड संतोष घोष ने केंद्र की सरकार की वादा खिलाफी और आम जनों की समस्याओं से मुंह मोड़ने का दोषी करार देते हुए इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष और समझदारी के साथ मतदान की अपील की ।उन्होंने राज्य सरकार को भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर लोक लोभावन योजनाओं के द्वारा सत्ता में काबिज रहने वाली किंतु कई मामलों में केंद्र से थोड़ा अच्छा बताया।सम्मेलन के खुला सत्र को संबोधित करते हुए कॉमरेड परशुराम महतो ने लोगों को अधिकारो के प्रति सचेत रहने तथा लोभ लालच और व भावनाओं से बाहर मतदान करने की अपील की सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कमेटी के सदस्य डॉक्टर मनेन्द्र ने वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों पर खरा नहीं उतरते व आम जनता को गुमराह करने व भावनात्मक तथा संवेदनात्मक रूप से ब्लैकमेलिंग के जरिए सत्ता में बने रहने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ व्यापक जन गोलबंदी के साथ जन्म संघर्ष को जन्म मुक्ति का एकमात्र विकल्प बताया ।सम्मेलन में सचिव के प्रतिवेदन को सर्वसम्मती से पारित किया गया तथा 11 सदस्य नई लोकल कमेटी का गठन किया गया जिनके नाम हैं कालीचरण महतो ,झगरू महतो धरपती डोम ,तारकेश्वर गोस्वामी, बैजनाथ महतो ,बसंत गोस्वामी ,कुंती देवी ,खोलो देवी , मेनकी देवी, जयराम महतो नई कमेटी द्वारा सर्व समिति से निवर्तमान सचिव परशुराम महतो को नई कमेटी का सचिव चुना गया।सम्मेलन का संचालन डॉक्टर मनेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया। तथा धन्यवाद ज्ञापन सह अभिनंदन के साथ सम्मेलन समाप्त हुआ।सम्मेलन को सफल बनाने में झुपर तुरी, शिव शंकर महतो , गोपाल महतो अर्जुन कुम्हार ,धनंजय रजक ,निमाई रजक सहदेव महतो लता देवी पुरनी देवी फूलमती देवी चरकी देवी गीता देवी श्याम सुंदर कुम्हार भीमलाल महतो हुबलाल सिंह माथुर रजक का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

Leave a Comment