पूर्व JDU नेता के बेटे की गला रेतकर हत्या

बिहार के सिवान से अगवा हुआ छात्र राहुल की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी है. आज सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया है. शव मिलने के बाद से ही पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि छात्र के साथियों ने ही अपहरण की साजिश रची थी और 50 लाख रुपये फिरौती के मांगे थे. बाद में पकड़े जाने के डर से उन्होंने छात्र राहुल की हत्या कर दी.

बता दें कि बुधवार की शाम शहर के केंद्रीय विद्यालय में 6ठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र राहुल को अपराधियों ने स्कूल से घर जाने के क्रम में अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजन से राहुल को सकुशल वापसी के लिए 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी.

गौरतलब है कि मृत छात्र राहुल पूर्व जदयू नेता स्व. ई सुरेंद्र पटेल एवं पूर्व जिला पार्षद सुनीता पटेल का इकलौता पुत्र था. वह अपने चाचा-चाची के पास सिवान के महादेवा में रहकर पढ़ाई करता था. कल शाम में जब अपहरणकर्ताओं ने राहुल की रिहाई के लिए परिजनों से 50 लाख रुपये की मांग की तब से परिजन राहुल के खोज में थे.

काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो इसकी सूचना महादेवा ओपी को भी दी गई. तब से पुलिस एवं परिजन राहुल के खोज में लगे थे. इसी क्रम में आज अहले सुबह लगभग साढ़े चार बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चवर से राहुल का शव पुलिस ने बरामद किया है.

अपहरणकर्ताओं ने 10 साल के राहुल की गला रेत कर निर्मम हत्या की  है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार जब्त मोबाइल से ही अपहरणकर्ताओं ने राहुल के परिजनों से फिरौती की मांग की थी.

बता दें कि स्व सुरेंद्र सिंह पटेल  बड़हरिया थाने के भीमपुर थ. 2005 में इनकी भी हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. तब से राहुल ही परिवार का सहारा था. घटना के बाद बड़हरिया से लेकर सीवान तक माहौल तनाव में है. वही घटना की जानकारी मिलते ही सीवान सदर अस्पताल में जदयू एवं भाजपा के लोगों ने परिजनो से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

Related posts

Leave a Comment