खेसमी पंचायत सचिवालय में मुखिया संघ की हुई बैठक।

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत पंचायत सचिवालय खेसमी में मुखिया संघ की बैठक हुई। उक्त बैठक में सभी पंचायतों के समस्याओं पर चर्चा हुई। जिसमें खास तौर से हर घर जल नल योजना पर चर्चा हुई के जिस तरह से खाना पूर्ति कार्य किया जा रहा है तथा विभाग के चुप्पी को देखते हुए मुखिया संघ ने चिंता जताई। इस दौरान संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने कहा कि इस तरह से यदि कार्य चलता रहा तो ये योजना हर घर जल नल योजना से हर घर नल योजना बन कर रह जायेगी। मुखिया संघ ने कहा कि अलग अलग पंचायतों से विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। संघ ने सभी पंचायत के मुखिया को आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग से मिलकर समस्याओं के समाधान हेतु मुलाकात करेंगे। मौके पर गुलाम सरवर खान, लालचंद महतो, सुचित्रा मण्डल ,संगीत देवी, द्वारिका महतो, भागीरथ महतो, अमृत रज़क, कपिल सिंह, मोहम्मद अहमद, उमेश महतो आदि मुखियागण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment