रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/महेशपुर प्रखण्ड के ब्लॉक में पदस्थापित कनीयअभियंता मंडल साहब की आय से अधिक संपत्ति वर्षों से 1 जिले में है, कार्यरतसूत्र बताते हैं साहब एक सिंचाई कूप में 40℅ पीसी लेते हैं, साहब करते हैं अपनी मन की सुनते नहीं किसी की ऊपर से नीचे तक करके रखते हैं सभी को मैनेज, कनीय अभियंता मंडल साहब के देख रेख 6 से 7 पंचायत है, विकास कार्यों में अनियमितता बरत कर एवं सरकारी पैसा का बंदरबांट कर जिले में अपना निजी बिजनेस भी खोल कर रखे हुए हैं, नाम ना छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि शहरग्राम में अपना निजी पेट्रोल पंप में भी खोल कर रखे हुए हैं, और यह पेट्रोल पंप पाकुड़ ब्लॉक में पदस्थापित किसी बड़े पहुंच वाले अभियंता जोकि वाइट कलर से लेकर ब्लैक कलर तक को मैनेज करके कई वर्षों से चलते आ रहे हैं, और इन्हीं की मिलीभगत से मंडल साहब ने पार्टनरशिप में पेट्रोल पंप भी खोल कर रखे हुए हैं, साहब के संपत्ति का ईडी द्वारा अगर उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने निकल कर आ जाएगा।