गोमो। भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की टुंडी विधान सभा क्षेत्र के गोमो सहित विभिन्न प्रखंडों में लोड सेडिंग एवं टेक्निकल फॉल्ट के नाम पर 12-14 घंटे बिजली काट कर बिजली विभाग ने तांडव मचा रखा जिसके कारण जनता पानी एवं भीषण गर्मी से त्रस्त है। अगले दो दिनों के अंदर अगर बिजली पानी की समस्या दुरुस्त नहीं हुई तो क्षेत्र के जनता के हक अधिकार के लिए भारतीय जनता पार्टी जनता के साथ सड़को पर उतर कर गोमो एवं क्षेत्र के अन्य जगह पर हो रही जनता के परेशानी को दूर करवाने के लिए आंदोलन करने को बाध्य होगी। साथ ही मैं राज्य के मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन जी से भी आग्रह करना चाहूंगा जो 24 घंटे बिजली दिया जा सकता है, ऐसा आपने पूर्वर्ती रघुबर दास जी के सरकार को ट्वीटर के माध्यम से सलाह दिया था। आज आपकी सरकार है उस फॉर्मूले को अमल में लाए और आपने चुनाव से पहले जो चौबीस घंटे बिजली देने का जनता से वादा किया था उसे पूरा करें।
बिजली विभाग ने तांडव मचा रखा है जनता पानी एवं भीषण गर्मी से त्रस्त है।
