ईद के चांद का दीदार हुआ कल मनाई जाएगी ईद

रमजान के 29वें रोजे का चांद नजर आते ही शहर में ईद-उल-फितर मनाने की पुष्टि हो गई चांद दिखते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।ईद की पुष्टि होते ही शहर के बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। लोग जूते, कपड़े, श्रृंगार सामग्री, ड्राई फ्रूट्स और सेवइयां खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचे। रेडीमेड कपड़ों के बाजार और टेलर की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। महिलाओं और युवतियों के लिए मेहंदी और ब्यूटी पार्लर आकर्षण का केंद्र बने रहे, जहां लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। उत्साह के साथ ईद की तैयारियों में जुटे रहे।गुहीबांध ईदगाह ईद की नमाज़ 9 बजे श्यामडीह ईदगाह ईद की नमाज 8 बजे अंगारपथरा मस्जिद ईद की नमाज 9 बजे तीन पटिया मस्जिद ईद की नमाज 9 बजे भद्रीचक ईदगाह ईद की नमाज 9 बजे छाताबाद ईदगाह ईद की नमाज 8 बजे छाताबाद मस्जिद ईद की नमाज 9 बजे मस्जिद पट्टी ईद की नमाज 9 बजे दाउदनगर ईद की नमाज 8:30 बजे हुसैनी मोहल्ला ईद की नमाज 8:45 बजे जामा मस्जिद 22/12 ईद की नमाज 9 बजे रिपोर्टर एमडी वसीम अंसारी

Related posts

Leave a Comment