झरिया पूजा कराने जा रहे 18 ब्राह्मणों के दल से लदा  मालवाहक टेंपो पलटा, 2 की मौत, कई घायल

झरिया पूजा कराने जा रहे 18 ब्राह्मणों के दल से लदा

मालवाहक टेंपो पलटा, 2 की मौत, कई घायल

 

बरवाअड्डा/टुंडी : टुंडी-बरवाअड्डा मुख्य मार्ग पर जयनगर गांव डायभर्सन के समीप मालवाहक टैंपो पलटने से उस पर सवार दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई एवं एक की गंभीर स्थिति है। वहीं चालक को छोड़कर एक दर्जन से अधिक घायल हैं। सभी का इलाज धनबाद पी एम सी एच में चल रहा है।

कैसे हुई घटना :

टुंडी थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह पंचायत के ठेठाटांड गांव से शाम को लगभग 18 ब्राह्मणों का दल दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी पूजा कराने के लिए मालवाहक टैंपू में चढ़कर धनबाद-झरिया जा रहे थे। टुंडी- बरवाअड्डा पथ जयनगर गांव के समीप टेम्पो असंतुलित होकर खेत में पलट गया। कर्ई दब गये।

स्थानीय लोग एवं बरवाअड्डा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा। इस दौरान ठेठाटांड गांव के कैलाश पाण्डेय 45वर्ष एवं मुन्ना पाण्डेय 15 वर्ष की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कृषक मित्र मोहन पाण्डेय को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया।

घायलों में आदित्य पाण्डेय,अनुज पाण्डेय , बिनोद पाण्डेय, फतु पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, छोटेलाल पाण्डेय, बजरंगी पाण्डेय,विशाल पाण्डेय,नितेश पाण्डेय,शुभम पाण्डेय, रंजीत पाण्डेय,बच्चन पाण्डेय,कुश पाण्डेय आदि का इलाज धनबाद पीएमसीएच में चल रहा है। आंशिक घायलों का इलाज कराकर घर लौट गए,

इस घटना पर टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने बेहद अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों के प्रति बेहद संवेदना है। जो भी सरकारी सहयोग बनता है वे मानवता के नाते बेहद संवेदनशीलता के साथ तुरंत देने के लिए तैयार हैं।

इधर घटना पर आजसू नेता भास्कर ओझा, सपन ओझा, झामुमो नेता बाबा मनीर मस्तान, भाजपा नेता रामप्रसाद महतो , नीलकंठ रवानी समेत अन्य ने मृत्यु पर शोक जताया है।

Related posts

Leave a Comment