गोमो। पावापुर पंचायत के जोरवाडीह गांव में स्वर्गीय जीवलाल महतो का 33 वां पुण्यतिथि मनाया गया। इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव सदानंद महतो ने कहा कि जीवलाल महतो झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में सक्रिय रहे थे। वह विनोद बाबू एवं राजकिशोर महतो पूर्व संसद के करीबी रहे , सामाजिक आंदोलन में अहम भूमिका रही थी। वे सामाजिक शोषण के विरोधी थे। इस अवसर पर काशीनाथ विश्वकर्मा,अजीत राम,रमेश जायसवाल,दुर्गा गोप, सरयू प्रसाद महतो आदि ग्रामीण मौजूद थे।
स्वर्गीय जीवलाल महतो का पुण्यतिथि मनाया गया.
