राजीव गांधी पर आरोप को देश बर्दाश्त नहीं करेगा: कांग्रेस

The country will not tolerate the allegations against Rajiv Gandhi: Congress

News Agency : प्रदेश काॅंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि दिवंगत प्रधानमंत्री श्री राजीव गाॅंधी के उपर प्रधानमंत्री ने जो आरोप लगाया है उसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। दरअसल भाजपा और नरेन्द्र मोदी अपने निश्चित हार से घबरा गये हैं और बौखलाहट में कुछ भी अनार्गल बयान दे रहे हैं।

श्री दूबे ने कहा है कि स्व0 राजीव गाॅंधी पर आरोप को देश कभी बर्दास्त नहीं करेगा। भाजपा का शहीदों के लाश पर राजनीति करने का चरित्र रहा है। शहिद सैनिकों के नाम पर भाजपा लोगों से वोट मांग कर उनका अपमान कर रही है।

श्री दूबे ने कहा कि स्व0 राजीव गाॅंधी ने देश को बहुत कुछ दिया है, संचार क्रांति के जनक माने जाते हैं, युवाओं को अधिकार देने का काम किया वहीं पंचायती राज को भी मजबूत बनाकर सत्ता का विकेन्द्रीकरण किया देश की सेवा करने तथा भारत की रक्षा करते हुए उन्होंने अपनी जान कर परवाह नही की और शहीद हुए। ऐसे नेता पर किचड़ उछालना देश का अपमान करने के समान है।

प्रधानमंत्री विदेशों में घूमकर कम्प्यूटर की प्रशंसा करते नहीं थकते हैं उसके भी जनक राजीव गाॅंधी ही थे। दिवंगत नेताओं की चिताओं पर राजनीति करने की इजाजत यह देश कभी नहीं देगा। भारत के न्यायालय ने बोफोर्स मामले पर बरी कर दिया है। इसके बावजूद भाजपा अगर चुनाव के अंतिम क्षणों में बोफोर्स पर चुनाव लड़ना चाहती है तो काॅंग्रेस इसके लिए भी तैयार है।

Related posts

Leave a Comment