पुलिस लाईन आजाद नगर से महिला के गले से चैन स्नेचिंग कर भाग रहे युवकों को नगर थाना प्रभारी ने खदेड़कर पकड़ा, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

साहिबगंज: जिला मुख्यालय में शुक्रवार को चोर पुलिस का ऐसा खेल हुआ जिसे जिस किसी ने भी देखा उसे बॉलीवुड फ़िल्म का सीन याद आ गया। दरअसल जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के पुलिस लाईन आज़ाद नगर की रहने वाली एक महिला सुबह कहीं जा रही थी इसी बीच बाइक संख्या जेएच 10 सीआर 3816 पर सवार दो उचक्कों ने उसकी गर्दन से सोने का चैन छीन कर मौके पर से फरार हो गए। उधर चैन स्नेचिंग की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने नगर थाना व मुफ़स्सिल थाना से तुरंत संपर्क स्थापित कर जगह जगह वाहन जांच शुरू करवा दिया। वही घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता खुद दलबल के साथ गोपालपुर पर जांच करने लगे। इस दौरान एक लाल रंग की अपाची बाइक उधर से गुजरा जहां उन्होंने बाईक सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इसके तुरंत बाद नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने झपट्टा मारा जिसके बाद बाइक थोड़ी दूर जाकर हड़बड़ाहट में एक ई रिक्शा को धक्का मार दिया। उधर बाइक के गिरते ही दोनों बाईक सवार युवक कूदकर भागने लगे। जिसके बाद नगर थाना प्रभारी ने उन दोनों युवकों खदेड़ना शुरू कर दिया जहां दोनों बाईक सवार युवक पब्लिक हाई स्कूल के पीछे की तरफ से रसूलपुर दहला मोहल्ले में घुस गए। उधर नगर थाना क्षेत्र की पुलिस भी उनका पीछा कर वहां पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें घर घर में ढूंढ़ा गया। इस दौरान बिहार राज्य के कटिहार जिले के रोहतारा गांव निवासी पवन यादव को नगर थाना प्रभारी ने दबोच दिया। वहीं इस दौरान एक अन्य युवक अजय किसी तरह मौके पर से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसका भी पीछा किया। उधर अजय नाव के सहारे किसी तरह गंगा नदी को पार कर मनिहारी पहुंच गया। जहां पुलिस ने उसका भी पीछा किया और उसे दाबोच लिया। इस दौरान उसके पास से महिला का छीना गया सोने का चैन भी बरामद हुआ है। जहां नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता स्वयं चैन स्नेचिंग कर भाग रहे युवक को अपने हाथों से गले में पकड़कर खदेड़ते हुए नगर थाना तक लेकर आए। इधर इस दौरान किसी ने चैन स्नेचिंग कर भाग रहे युवक को पकड़कर लाते हुए का विडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। वही जिसने भी नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता को चैन स्नेचिंग करने वाले युवकों को खदेड़कर पकड़ते हुए देखा उसने उनकी तारीफ की हैं।

Related posts

Leave a Comment