सड़क पर जलजमाव से छात्रों या राहगीरों को होती है परेशानी

साहेबगंज:- बरहरवा  प्रखंड के कोटालपोखर पंचायत मे 

बारिश के बाद सड़क बने गड्ढे में हुआ जलजमाव कोटालपोखर शांति चोक गणेश साह के नसता दुकान के सामने सड़क में हमेशा पानी जमा हो रहता है स्कूल के छोटे छोटे बच्चे से लेकर छात्र छात्राओं एवं आने जाने वाले चार पहिया से लेकर मोटरसाइकिल तक आना जाना होता है। आने जाने वाली मुख्य सड़क लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीणों को आवागमन में लोगो को काफी परेशानी हो रही है। इधर स्कूल के हम बच्चे-बच्चियां  मॉडल हाई स्कूल कोटालपोखर, मध्य विद्यालय कोटालपोखर, टैलेंट सर्च पब्लिक स्कूल कोटालपोखर के छात्र-छात्राएं स्कूल जाने से कतराते हैं। यह सड़क 30 वर्षों से अधिक होने के बाद भी मरम्मत नहीं किया गया है। समीप मुख्य सड़क पर बारिश का जल जमा हो जाने से ना तो लोग इधर से उधर जा पाते हैं और न ही उधर से इधर की ओर आ पाते हैं। वहीं, अत्यधिक कीचड़ जमा होने के कारण दोपहिया तथा तीन पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। जबकि अगल-बगल में बसे लोगों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। अधिक बारिश के कारण इस सड़क पर कीचड़ युक्त पानी जमा हो जाता है तथा जल निकासी का कोई मार्ग भी नहीं है।

Related posts

Leave a Comment