श्यामडीह मोड़ स्थित प्रधान कार्यालय में यूथ फोर्स का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया।

दीप नारायण सिंह ने कहा,जन मुद्दों पर यूथ फोर्स ने लगातार संघर्ष किया है और आगे भी करेगा

गोमो। 12 फरवरी 2025 को श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में यूथ फोर्स का 16वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह का शुभारंभ यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उपस्थित यूथ फोर्स के साथियों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि आप लोग जैसे क्रांतिकारी साथियों के सहयोग और संघर्ष के बल पर संगठन ने 16 वर्ष का कार्यालय पुरा कर लिया है। साथ ही साथ आने वाले दिनों में जरुरतमंद लोगों के लिए संगठन संघर्ष करे, इसके लिए आप लोग जैसे क्रांतिकारी साथियों का सहयोग की आवश्यकता है। और आज इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यूथ फोर्स स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर चिन्तन – मंथन किया जा रहा है। वर्तमान में सभी जगह भ्रष्टाचार का आलम है की लोग परेशान है। यूथ फोर्स गरीब और जरूरतमंद लोगों का हक और अधिकार दिलाने के लिए संकल्पित है। इस लिए आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने की आवश्यकता है। ताकि आने वाले समय में हम और अधिक उत्साह के साथ जरूरमंद लोगों के लिए संघर्ष कर सकें। समारोह में सर्वसहमति से जियो मेक्स में मजदूरों का 40 लाख रुपया बकाया भुगतान,विस्थापन,रेल चौड़ीकरण में ग्रामीणों को प्राथमिकता दिलाने के लिए आंदोलन,बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी में विस्थापित और प्रभावित लोगों को नियोजन हेतु आंदोलन,प्रखंड-अंचल मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध में आंदोलन,पुलिस की मनमानी का विरोध,संगठन मजबूती और अन्य ज्वलंत मुद्दे पर संघर्ष करने पर सहमति बनी। बैठक का संचालन यूथ फोर्स के केन्द्रीय सचिव सूरज सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार दास ने किया। समारोह में मुख्य रूप से जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चंद्र गोप, अनूसूचित जाति महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सीमा देवी, संजय दे, जदयू युवा टुंडी प्रखंड अध्यक्ष गोतम कुमार पाण्डेय,जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, बिनोद सिंह, गोतम गोप,फुलचंद दास, संजय पांडेय,प्रकाश चंद्र मंडल, काली चरण कुम्हार, भूषण गोस्वामी, दशरथ सिंह, पप्पू दसौंधी,साधन दत्ता,देव नंदन सिंह,आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment