रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद / जिले के ओबरा थाना मुख्यालय के एक मोहल्लों में शनिवार को प्रेमी के साथ लड़ाई कर 13 वर्षीय किशोरी ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद जब स्थिति बिगड़ने लगी तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में इलाज कराया गया। स्थिति खराब होने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। इलाज के दौरान यहां मौत हो गई। हालांकि मौत से पहले सदर अस्पताल के चिकित्सक ने रेफर कर दिया था। बताया गया कि प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका को अस्पताल लेकर पहुंचा था। प्रेमिका के स्वजनों को सूचना नहीं दिया था जिस कारण स्वजन प्रेमी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी सदर अस्पताल से फरार हो गया। सूचना पर स्वजन अस्पताल पहुंचे और शव देख रोने लगे। स्वजन प्रेमी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। इससे संबंधित बयान नगर थाना पुलिस को दिया है। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के स्वजन का बयान कार्रवाई के लिए ओबरा थाना भेजा जाएगा। अस्पताल में स्वजनों ने बताया कि नाबालिग किशोर मेरी बेटी पर बात करने के लिए दबाव बनाता था। शनिवार की सुबह घर से कोचिंग के लिए निकली। ओबरा बाजार में उसकी मुलाकात किशोर से हुई। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और इसी क्रम में किशोर ने मेरी बेटी को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या करने से संबंधित बयान ओबरा थाना पुलिस को भेज दी गई है।