बोकारो में एक ऐसा शिक्षक जो शराब पीकर पहुंच जाते हैं स्कूल।

 

बोकारो में एक ऐसा शिक्षक जो शराब पीकर पहुंच जाते हैं स्कूल। गुरुजी शिक्षा क्या देंगे शराब के नशे में धुत टेबल और कुर्सी पर पांव पसार कर सो जाते हैं। छात्रों और स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है इससे स्कूल का माहौल हो रहा है खराब।

 

अब पूरे मामले को लेकर बताते चलें की बोकारो के जरीडीह प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरो में पदस्थापित देवनारायण महतो पेशे से सरकारी शिक्षक है लेकिन पिछले कई दिनों से शराब पीकर स्कूल पहुंच जा रहे है और स्कूल के टेबल और कुर्सी पर टांग पसार कर सो जा रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष की शिकायत पर जब बीईईओ ने स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने भी शराबी शिक्षक को नशे में पाया। शिक्षक शराब का सेवन कर डेक्स पर पैर फैलाए सो हो रहे थे। बीइईओ ने पहले उसे फटकार लगाई तो शिक्षक गिड़गिड़ाने लगा और क्षमा मांग। लेकिन शिक्षक के आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। शनिवार को भी शराब पीकर वो स्कूल आया हुआ था जहा शिक्षक के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।पूछने पर बताया कि सुबह घर से ही शराब पी कर आएं हैं । स्कूल में अध्यनरत बच्चों ने कहा कि शिक्षक देवनारायण महतो हर दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं । क्लास में वे जब आते है, तो बीड़ी या सिगरेट माचिस लेकर आते हैं और कुर्सी में बैठ टेबूल पर पैर पसार कर बैठ कस लगाते हैं ।

 

क्या कहते है स्कूली छात्र

 

स्कूली छात्रों की माने तो शिक्षक देवनारायण महतो शराब पीकर रोज आते है। साथ ही बोतल में शराब लेकर भी स्कूल पहुंच जाते है। चखना के रुप में पोकडी व आलू चोप लेकर आते है।

शराब प्रतिदिन पीकर व लेकर स्कूल आने से स्कूल पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। छात्रों की माने तो शराब पीकर मास्टर जी टेबल में सो जाते है।

 

क्या कहते है, विद्यालय प्रबंधन समिति —

 

विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल प्रसाद हेम्ब्रम ने कहा कि लगभग 20 वर्षों से शराब पीकर व पानी के बोतल मे महुआ का शराब लेकर स्कूल आते है। पूर्व में देवनारायण महतो प्राधानाध्यापक होने के नाते मनमानी तरीके से स्कूल आते है। पहले 150 से उपर छात्र थे, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण 47 बच्चे है। बाकी के बच्चे आसपास के स्कूल में पढने जाते है। शिक्षक के क्रियाकलाप से लगातार बच्चे घट रहे है।

 

क्या कहते है पदाधिकारी —

 

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कामेश्वर महतो ने कहा कि शिकायत के आलोक में कुछ दिन पूर्व विद्यालय पहुंचे थे शिक्षक जयनारायण महतो को नशे की हालत में होने के कारण सोए हुए पाए थे हमेशा शराब पीकर स्कूल आते हैं मामले को लेकर डीएससी को पत्र लिखकर विभागीय कार्रवाई की मांग करेंगे।

 

बाइट — छात्र

बाइट — देवनारायण महतो, शिक्षक, (सफेद शर्ट में)।

बाइट — मंगल प्रसाद हेंब्रम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ,( पिंक शर्ट में)।

बाइट — कामेश्वर महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी।

 

Naresh kumar

Related posts

Leave a Comment