बेगूसराय में दो दिन तक स्कूल में टीचरों को धमकाता रहा अफसर

विशेष संवाददाता द्वारा बेगूसराय: जिले के एक सरकारी स्कूल में एक अफसर लगातार दो दिन टीचरों को बदहाली का डर दिखाकर हड़काता रहा। हाल ये तक हो गया कि उस अफसर ने स्कूल तक बंद करवा दिया। लेकिन 2 दिन से लगातार अफसर का गरम मिजाज झेल रहे टीचरों को शक हो गया। सबने मिलकर पुलिस बुला ली और पता चला कि जो अफसर थे वो फर्जी थे। बुधवार को टीचरों ने शक होते ही फर्जी अफसर को स्कूल में ही बंधक बना लिया और पुलिस की खबर कर दी।…

Read More