संवाददाता गौतम कर्ण जयनगर: थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालडीह में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय राजा बाबू पिता स्वर्गीय चंद्रिका बेलदार ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शुकवार की बताई गई है। मृत युवक के परिजन रांची में है। घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी ऋषि केश सिन्हा, पुआनी अमित कुमार, लालेंद्र सिंह घटना पर पहुंचे और युवक को मृत अवस्था में फंदे से उतारा। युवक के…
Read MoreTag: Jharkhand Police
*थाना प्रभारी व दरोगा के बीच मारपीट मामले में दोनों हुए निलंबित*
पाकुड़/हिरणपुर पाकुड़ जिले के अधीन हिरणपुर थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी श्री मदन कुमार जो विगत 8 माह पूर्व हिरणपुर थाना में अपना पद भार ग्रहण किए थे। इनके पदभार ग्रहण के बाद से ही हिरणपुर थाना प्रभारी का विवादों से गहरा रिश्ता रहा हैं। इस कड़ी में हिरणपुर हाथकाठी के निवासी नयन मंडल से मारपीट कर उनका कानपट्टी से खून निकालकर कर उसे बेरहमी से पिटाई की थी। इस दौरान पीड़ित नयन मंडल ने इस मामले की ऑनलाइन एफ० आई० आर० दर्ज की थीं, पर उक्त मामले के जांच…
Read More*रुपए छीनताई मामले में महिला का झोला सहित पासबुक व अन्य कागजात बरामद*
डोमचांच (कोडरमा): थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया डोमचांच के समीप एक महिला से एक लाख छिनतई मामले में डोमचांच पुलिस ने सतगावां – डोमचांच मुख्य मार्ग स्थित बसवरिया के समीप महिला का झोला जिसमें पासबुक, आधार कार्ड, महिला मंडल का रजिस्टर, मुहर बरामद किया है। ज्ञात हो कि दिनांक 23 फ़रवरी 2022 को डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप बाइक सवार दो अज्ञात चोरों ने एक महिला के हाथों से रुपयों से भरा झोला छीनकर ले उड़े थे। वहीं डोमचांच पुलिस जांच…
Read More*मारूती वैन से 112 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया*
संवाददाता गौतम कर्ण कोडरमा। अवैध शराब की तस्करी के एक बड़े रैकेट का उत्पाद विभाग ने खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर एक मारूती वैन से 112 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। साथ ही इसमें संलिप्त दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए शराब का ब्रांड किंग गोल्ड व्हिस्की है। जिसे वाहन में बने एक विशेष चेंबर में छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था।इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक प्रदीप सिन्हा ने बताया कि शराब की तस्करी को लेकर मिली…
Read Moreआयुष मेडिकल के सामने से दिनदहाड़े बाइक ले उड़े चोर, पड़ताल में जुटी पुलिस
देवघर करनीबाग देवघर की रासमणी किस्कू पिता चुन्नू मरांडी ने जमीन पर कब्जा एवं मारपीट को लेकर कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि देवीपुर एम्स के सामने थाना देवीपुर में वर्तमान में निवास कर रही हूं. मेरा अपना जमीन जोगराय छौरांठ जमाबंदी जमीन रकबा 2 कट्ठा पर चारदीवारी दे कर घर बनाकर रह रही हूं. 29 जनवरी को नरेश ठाकुर, बैजू ठाकुर, चंदन ठाकुर, वासकी ठाकुर, फागवेन ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, शालिग्राम ठाकुर, गोरेलाल राउत, सीताराम सिंह हरवे हथियार से लैस होकर मेरे निवास देवीपुर एम्स के सामने अवस्थित मकान पर आए तथा मेरे घर को चारदीवारी को तोड़फोड़ करने लगे. मना करने पर मेरे साथ बुरी नियत से धक्का-मुक्की करने लगे और मेरा कपड़ा फाड़ दिया. धमकी दिया गया कि घर बनाने का काम बंद करो या काम करना है तो अभी ढाई लाख रुपया दिए हो बाकी रंगदारी का 300000 देना ही पड़ेगा. नहीं तो तुम सभी संथाल को यहां से भगा देंगे. संताल आदिवासी का कह कर सरेआम मुझे गाली गलौज किया गया. भयभीत होकर मैं घर के अंदर आ गई और हल्ला करने लगा. ग्रामीण सभी आकर मेरी जान को बचाया. इस घटना से मैं काफी भयभीत हूं. नरेश ठाकुर के पूर्वज से जमीन लेकर देवीपुर एम्स के सामने घर बनाकर बरसों से परिवार के साथ रह रहे हूं. वो सभी बराबर आ कर धमकी देता है कि घर बना कर शांति से रहना है, तो हम सबको रंगदारी देना ही होगा. अन्यथा बेदखल कर संताल को भगा देंगे. इसलिए श्रीमान से प्रार्थना है कि अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें. ताकि भविष्य में मेरे साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट नहीं हो सके. इधर राम निरंजन कुमार ने भी पुलिस अधीक्षक देवघर को आवेदन देकर गुहार लगाया है कि रुपया लेने के बाद भी जमीन नहीं दिया जा रहा है. अधीक्षक को दिए गए आवेदन में राम निरंजन कुमार ने कहा है कि एम्स के सामने जमीन के लिए अकाउंट के माध्यम से दो 200000 करके अब तक 600000 दिया हूं. जमीन अब तक नहीं दिया गया है. और पैसों की मांग की जा रही है. न्याय दिलाने की कृपा की जाये
Read Moreआदिवासी की जमीन पर कब्जा व मारपीट को लेकर कुंडा थाना में प्राथमिकी
देवघर करनीबाग देवघर की रासमणी किस्कू पिता चुन्नू मरांडी ने जमीन पर कब्जा एवं मारपीट को लेकर कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि देवीपुर एम्स के सामने थाना देवीपुर में वर्तमान में निवास कर रही हूं. मेरा अपना जमीन जोगराय छौरांठ जमाबंदी जमीन रकबा 2 कट्ठा पर चारदीवारी दे कर घर बनाकर रह रही हूं. 29 जनवरी को नरेश ठाकुर, बैजू ठाकुर, चंदन ठाकुर, वासकी ठाकुर, फागवेन ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, शालिग्राम ठाकुर, गोरेलाल राउत, सीताराम सिंह हरवे हथियार से लैस होकर मेरे निवास देवीपुर एम्स के सामने अवस्थित मकान पर आए तथा मेरे घर को चारदीवारी को तोड़फोड़ करने लगे. मना करने पर मेरे साथ बुरी नियत से धक्का-मुक्की करने लगे और मेरा कपड़ा फाड़ दिया. धमकी दिया गया कि घर बनाने का काम बंद करो या काम करना है तो अभी ढाई लाख रुपया दिए हो बाकी रंगदारी का 300000 देना ही पड़ेगा. नहीं तो तुम सभी संथाल को यहां से भगा देंगे. संताल आदिवासी का कह कर सरेआम मुझे गाली गलौज किया गया. भयभीत होकर मैं घर के अंदर आ गई और हल्ला करने लगा. ग्रामीण सभी आकर मेरी जान को बचाया. इस घटना से मैं काफी भयभीत हूं. नरेश ठाकुर के पूर्वज से जमीन लेकर देवीपुर एम्स के सामने घर बनाकर बरसों से परिवार के साथ रह रहे हूं. वो सभी बराबर आ कर धमकी देता है कि घर बना कर शांति से रहना है, तो हम सबको रंगदारी देना ही होगा. अन्यथा बेदखल कर संताल को भगा देंगे. इसलिए श्रीमान से प्रार्थना है कि अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें. ताकि भविष्य में मेरे साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट नहीं हो सके. इधर राम निरंजन कुमार ने भी पुलिस अधीक्षक देवघर को आवेदन देकर गुहार लगाया है कि रुपया लेने के बाद भी जमीन नहीं दिया जा रहा है. अधीक्षक को दिए गए आवेदन में राम निरंजन कुमार ने कहा है कि एम्स के सामने जमीन के लिए अकाउंट के माध्यम से दो 200000 करके अब तक 600000 दिया हूं. जमीन अब तक नहीं दिया गया है. और पैसों की मांग की जा रही है. न्याय दिलाने की कृपा की जाये
Read More*विभाग के मिलीभगत से लकड़ी माफिया रोजाना लाखों के लकड़ी प्रतिदिन काट रहे है*
अरविंद कुमार,मरकच्चो। जंगल बचे तो पर्यावरण भी बचा रहेगा, लेकिन मरकच्चो व नवलशाही थाना क्षेत्र में लकड़ी माफिया द्वारा जंगल में पेड़ों का कटान धड़ल्ले से किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो जिन पर जंगल को बचाने की जिम्मेदारी है, उनकी मिलीभगत से ही पेड़ काटे जा रहे हैं। वहीं वन विभाग के आला अफसर हमेशा की तरह जांच और कार्रवाई की बात कह रहे हैं। मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत दरदाही स्थित पंदना जंगल,बेहरवा जंगल,कारी पहाड़ी,कादोडीह स्थित माँ चोलखो पहाड़ी,बांसडीह,व नवलशाही थाना क्षेत्र के कानिकेन्द,कोलवाबर,देवीपुर,शेरसिंघा,वनपोक आदि जंगल…
Read Moreझारखंड के 70000 पुलिस जवान एवं पदाधिकारी हड़ताल पर
राज्य के 70000 पुलिस जवान एवं पदाधिकारी हड़ताल पर हैं, हालांकि तीन दिन तक अपनी मांगों को लेकर काले-बिल्ले लगाकर अपना विरोध जताऐंगे। इसके बाद दूसरे चरण में भूख हड़ताल पर जायेंगे। मांगे नहीं मानी गयी, तो पूरे राज्य के अनिश्चितकालीन के लिए जवान हड़ताल में चले जायेंगे। पुलिस का हड़ताल में जाने से राज्य का पूरी विधि-व्यवस्था चरमरा जायेगी। चोर लुटेरों की राज्य कायम हो जायेगा, उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता ने कही। डाॅ. गुप्ता ने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार ने झारखंड…
Read More