देवघर करनीबाग देवघर की रासमणी किस्कू पिता चुन्नू मरांडी ने जमीन पर कब्जा एवं मारपीट को लेकर कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि देवीपुर एम्स के सामने थाना देवीपुर में वर्तमान में निवास कर रही हूं. मेरा अपना जमीन जोगराय छौरांठ जमाबंदी जमीन रकबा 2 कट्ठा पर चारदीवारी दे कर घर बनाकर रह रही हूं. 29 जनवरी को नरेश ठाकुर, बैजू ठाकुर, चंदन ठाकुर, वासकी ठाकुर, फागवेन ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, शालिग्राम ठाकुर, गोरेलाल राउत, सीताराम सिंह हरवे हथियार से लैस होकर मेरे निवास देवीपुर एम्स के सामने अवस्थित मकान पर आए तथा मेरे घर को चारदीवारी को तोड़फोड़ करने लगे. मना करने पर मेरे साथ बुरी नियत से धक्का-मुक्की करने लगे और मेरा कपड़ा फाड़ दिया. धमकी दिया गया कि घर बनाने का काम बंद करो या काम करना है तो अभी ढाई लाख रुपया दिए हो बाकी रंगदारी का 300000 देना ही पड़ेगा. नहीं तो तुम सभी संथाल को यहां से भगा देंगे. संताल आदिवासी का कह कर सरेआम मुझे गाली गलौज किया गया. भयभीत होकर मैं घर के अंदर आ गई और हल्ला करने लगा. ग्रामीण सभी आकर मेरी जान को बचाया. इस घटना से मैं काफी भयभीत हूं. नरेश ठाकुर के पूर्वज से जमीन लेकर देवीपुर एम्स के सामने घर बनाकर बरसों से परिवार के साथ रह रहे हूं. वो सभी बराबर आ कर धमकी देता है कि घर बना कर शांति से रहना है, तो हम सबको रंगदारी देना ही होगा. अन्यथा बेदखल कर संताल को भगा देंगे. इसलिए श्रीमान से प्रार्थना है कि अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें. ताकि भविष्य में मेरे साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट नहीं हो सके. इधर राम निरंजन कुमार ने भी पुलिस अधीक्षक देवघर को आवेदन देकर गुहार लगाया है कि रुपया लेने के बाद भी जमीन नहीं दिया जा रहा है. अधीक्षक को दिए गए आवेदन में राम निरंजन कुमार ने कहा है कि एम्स के सामने जमीन के लिए अकाउंट के माध्यम से दो 200000 करके अब तक 600000 दिया हूं. जमीन अब तक नहीं दिया गया है. और पैसों की मांग की जा रही है. न्याय दिलाने की कृपा की जाये
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...