बिना नेता विपक्ष के चलेगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

राजनीतिक संवाददाता द्वारा रांची. झारखंड की पंचम विधानसभा का आठवां सत्र भी बिना नेता प्रतिपक्ष (Leader Of Opposition) के चलेगा. राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार (Hemant Soren Government) के बनने के बाद विधानसभा के सात सत्र आहूत किये गये हैं- इसमें दो बजट सत्र, दो मॉनसून सत्र, एक शीतकालीन सत्र और दो विशेष सत्र शामिल हैं. इन सभी सत्र में विधानसभा को नेता प्रतिपक्ष नहीं मिल सका है. आगामी पच्चीस फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) शुरू होने वाला है जो करीब एक महीने का होगा. मगर…

Read More