कश्‍मीर में राजनीतिक हलचल से सहमा बाजार

कश्‍मीर में राजनीतिक हलचल से सहमा बाजार

News Agency : ग्लोबल बाजारों में बिकवाली और कश्मीर में राजनीतिक हलचल के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. बीते सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ बंद होने के बाद सोमवार को सेंसेक्‍स 600 अंकों से ज्‍यादा लुढ़क कर खुला. इसी तरह निफ्टी में भी 200 अंकों से अधिक की फिसलन देखने को मिली. सेंसेक्‍स और निफ्टी की यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है. सेंसेक्‍स 36 हजार 500 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा तो निफ्टी भी 10 हजार 800 के स्‍तर के नीचे आ गया. इस समय बीएसई इंडेक्‍स में यस बैंक के शेयर 6 फीसदी से अधिक टूट गए.जबकि एसबीआई के शेयर में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्‍स 36 हजार 650 के नीचे कारोबार करता दिखा तो निफ्टी भी 10 हजार 850 के स्‍तर पर आ गया. बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 99.90 अंकों की तेजी के साथ 37,118.22 पर और निफ्टी 17.35 अंकों की तेजी के साथ 10,997.35 पर बंद हुआ था.सोमवार को शुरुआती मिनटों में एसबीआई, वेदांता, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्‍टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्‍सिस बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए. इसके अलावा यस बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी , पावरग्रिड और महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कश्‍मीर में अचानक अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. यही नहीं, कश्मीर में फोन बंद कर दिए गए हैं जबकि मोबाइल इंटरनेट की सेवा बंद है. इसके अलावा कई राजनेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कैबिनेट की बैठक भी हो रही है. इसके अलावा शेयर बाजार की नजर प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी रहेगी. इस सप्‍ताह जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही आंकड़े जारी किए जाएंगे, उनमें इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, सिप्ला, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, गेल, अल्‍ट्राटेक और टाटा स्टील शामिल हैं. वहीं मॉनसून की चाल, ट्रेड वॉर, वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और रुपये में उतार-चढ़ाव का भी असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है.

Related posts

Leave a Comment