टी.एस.पी.सी. एरिया कमाण्डर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के दस्ता का सक्रिय सदस्य बादल गंझू सहित 02 नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार

रांची/वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को गुप्त सूचना मिली की टी०एस०पी०सी० संगठन के एरिया कमाण्डर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के दस्ता का सक्रिय सदस्य बादल गंझू, सहित 02 नक्सली बुढमू थानान्तर्गत ग्राम उमेडण्डा शिव मंदिर के पास आये हुए हैं तथा लेवी हेतु कुछ लोगों को शिव मंदिर के पास बुला रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक, खलारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी बुढ़मू सहित पु०अ०नि० संजीव कुमार एवं सशस्त्र बल को भाामिल किया गया एवं सूचना का सत्यापन कर छापामारी का निर्देश दिया गया। जैसे हीं छापामारी दल के सदस्य उमेडण्डा शिव मंदिर के पास पहुँचने वाले थे कि दोनों उग्रवादी मंदिर से उत्तर भागने लगे जिन्हें बल की मदद से खदेड़ कर पकड़ा गया। पकडे गये दोनों टी०एस०पी०सी० संगठन के सक्रिय सदस्य हैं जिनका नाम (01) बादल गंझू, उम्र करीब 20 वर्ष, पे०-घुझा गंझू ग्राम देवगढ़, थाना-बडकागोंव, जिला-हजारीबाग तथा (02) प्रिंस जयसवाल, उम्र करीब 23 वर्श पे०-मुकेश जयसवाल सा०-उमेडण्डा, थाना बुढमू, जिला-रॉची है। पकड़ाये उग्रवादी बादल गंझू के पास से एक देशी पिस्तौल एवं 02 जिन्दा गोली तथा दो मोबाईल फोन बरामद हुआ है। उग्रवादी बादल गंझू हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना, केरेडारी थाना एवं रामगढ़ जिला के पतरातू थाना के रंगदारी वसूलने, अवैध हथियार रखने एवं पुलिस बल पर हमला करने सहित कई संगीन कांडों में वांछित है तथा उग्रवादी प्रिंस जायसवाल बुढ़मू थाना के वर्श 2021 में चाकू मारकर जख्मी कर लूटपाट करने एवं बर्श 2023 में लूटपाट करने एवं लूट के सामान के साथ पकड़े जाने के कांड में आरोपित है।

Related posts

Leave a Comment