New Agency : नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उसका एकमात्र उद्देश्य समुदायों का विभाजन करना है। उन्होंने पार्टी प्रमुख राहुल गांधी पर अन्य पिछड़ा वर्गों की तुलना चोरों से करने का आरोप लगाया। गुजरात के आणन्द में चुनावी रैली में मोदी ने कांग्रेस पर सरदार वल्लबभाई पटेल का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर पटेल को पहला प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो देश के हालात अलग होते।
नरेन्द्र मोदी से बदला लेने के लिये कांग्रेस द्वारा इनकी ईमानदारी पर की गई चोट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदी ने कांग्रेस पर परिवार (नेहरू-गांधी) को आगे बढ़ाने के लिए हर कदम पर पटेल का अपमान करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के सत्ता में आने पर देशद्रोह कानून हटाने और आफ्सपा की समीक्षा करने पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा, वह पत्थरबाजों को मजबूत करना चाहती है और यह सुनिश्चित करना चाहती है कि टुकडे टुकडे गैंग आसानी से देश को विघटित करने की साजिश रच सकें।