गुमानी नदी में 3.86 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण फीता काटकर नारियल फोड़कर बिधायक ने किया शिलान्यास

पाकुड़ । युवा विधायक दिनेश मरांडी ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पाकुड़ द्वारा बड़ा घघरी पंचायत अंतर्गत जोजोटोला निकट स्थित गुमानी नदी में 3.86 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण फीता काटकर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसका संवेदक मेसर्स इस्लाम कंट्रक्शन हिरणपुर है।इस पुल निर्माण से लिट्टीपाड़ा व बरहेट कुसमा पथ से जुड़ जाएगा। वही लिट्टीपाड़ा के बड़ा घघरी, जोजोटोला, हाथीबथान, मोगड़ी, बोनटोला सहित कुसमा बरहेट के करीब 25000 आबादी इससे लाभावन्तित होंगे। इसके पूर्व स्थानीय लोगो ने आदिवासी परम्परागत रूप से विधायक का स्वागत किया।उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस पुल निर्माण से क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ मिल पायेगा। बहु प्रतीक्षित इस पुल से साहेबगंज जिला से लोग पथ से जुड़ जाएगा। हेमन्त सोरेन की सरकार गाँव के अंतिम परिवार तक सरकारी लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर कहा कि आपके जमीन की पर्चा ही आपकी पहचान है। इसके बाद विधायक ने जिला परिषद द्वारा निर्माण हो रहे धरमपुर मोड़ स्थित शहीद सिदो कान्हू परिसर का सौन्द्रीयकर्ण व जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद हाथिगड नाला में विशेष प्रमंडल द्वारा 3.12 करोड़ की लागत से निर्माण हो रहे पुल निर्माण का शिलान्यास किया। जहां काफी संख्या के ग्रामीण उपस्थित थे।इस मौके पर कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली, अजीजुल इस्लाम, जिला सचिव सुलेमान बास्की, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, सुनील टुडू, सहायक अभियंता रमाकांत, असजद अंसारी, जलपा हांसदा, गुलाम, रहमान, जावेद आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment